
दहाड़कर बाघ अमर और बब्बर शेर पटौदी ने दी सीएम योगी को सलामी

सप्ताह पूर्व आए दो बब्बर शेरों को देखने गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां आए दर्शकों से भी मुलाकात की।

सीएम योगी ने चिड़ियाघर के अस्पताल का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने कई बच्चों को दुलारकर आशीर्वाद दिया

गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी पर पड़ी तो वह मुस्कुरा उठे। सीएम बाड़े के पास पहुंचे और अपने हाथों से दोनों को केला खिलाया।

सीएम के चिड़ियाघर निरीक्षण के दौरान निदेशक-डीएफओ विकास यादव, एसडीओ डा. हरेंद्र सिंह, पशु चिकित्सक डा. रवि आदि मौजूद रहे।

दर्शकों से मुलाकात की सीएम ने, बच्चों को दिया चॉकलेट

गैंडों की यह जोड़ी मुख्यमंत्री को काफी प्रिय है और इसके पहले भी वह यहां आकर उन्हें केला खिला चुके हैं।