
युवाओं के लिए खुशखबरी, 10 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेंगी अच्छे पैकेज की नौकरियां
ग्रेटर नोएडा. बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। वेस्ट यूपी के ग्रेटर नोएडा में जल्द ही हजारों युवाओं के लिए नई नौकरियां आने वाली हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए कवायद तेज कर दी है। दरअसल, प्राधिकरण ने दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में तीन कंपनियों को जमीन आवंटित की है। ये तीनों कंपनियां करीब 10 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएंगी।
प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन ने कंपनियों के साथ अनुबंध करते हुए बताया कि ये तीनों कंपनियां 2020 तक अपना उत्पादन शुरू कर देंगी। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनियों ने जमीन की 10 फीसदी राशि भी जमा कर दी है। इन कंपनियों से जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए कहा गया है, ताकि तय समय पर उत्पादन शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने हायर कंपनी को भी 120 एकड़ जमीन दी है। कंपनी ने 26 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं। कंपनी करीब 3 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह राशि तीन चरणों में खर्च होगी। कंपनी पहले चरण यानी 2021 में 1386 करोड़, दूसरे चरण यानी 2023 में 5 सौ करोड़ और 2025 में तीसरे चरण में 1184 करोड़ रुपये निवेश करेगी। यह कंपनी करीब 6 हजार लाेगों को रोजगार देगी। हायर कंपनी यहां प्रतिवर्ष 20 लाख फ्रिज, 10 लाख वॉशिंग मशीन और 10 लाख एलईडी टीवी बनाएगी।
उन्होंने बताया कि हायर के यहां आने के बाद करीब 75 वेंडर कंपनियां भी आएंगी। हायर पुणे में 40 एकड़ में अपनी यूनिट लगा चुकी है। वहीं फैंडा ऑडियो कंपनी ग्रेनो में इलेक्ट्रानिक डिवाइस बनाएगी। इसके लिए 20 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। फैंडा भी यहां करीब 2 हजार लोगों रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी। फैंडा यहां करीब 235 कराेड़ रुपये का निवेश करेगी। 2020 तक फैंडा अपनी यूनिट शुरू कर देगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा फारमी कंपनी यहां मोबाइल बनाने की यूनिट लगाएगी। फारमी को यहां 5 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। फारमी भी यहां करीब 2 हजार लोगों को रोजगार देगी।
Published on:
09 Jun 2018 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
