24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक: 8 साल की मासूम से रेप, लहूलुहान बच्‍ची को लेकर इधर-उधर भटकती रही पुलिस

सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करने के बाद शासन स्तर पर हुई कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Greater Noida

ग्रेटर नोएडा. जारचा कोतवाली एरिया के एक गांव में एक नाबालिग द्वारा 8 साल की मासूम बच्ची के साथ में रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस उसेे बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी कर रही है। इधर एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस को मासूम बच्ची का मेडीकल कराने के लिए पापड बेलने पड़ गए। दरअसल, अस्पताल में मौजूद डॉक्टर पुलिसकर्मियों को मेडीकल करने वाले डॉक्टर के न होने की बात कहकर टरकाते रहे। गुरुवार देर रात पुलिस के सीनियर अधिकारी हरकत में आए तब जाकर बच्ची का मेडीकल हुआ।

जानकारी के अनुसार गांव की रहने वाली 8 साल की मासूम के साथ में पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग ने रेप की घटना को अंजाम दिया। यह घटना गुरुवार को हुई। नाबालिग उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गया और वहां उसके साथ में रेप किया। जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। काफी तलाशने के बाद में मासूम लहूलुहान हालत में मिली। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर देर रात हिरासत में ले लिया।

इधर टरकाते रहे डॉक्टर

एक तरफ जहां मासूम हैवानियत की शिकार हुई, वहीं डॉक्टरों ने भी हद कर दी। पुलिस मासूम का मेडीकल कराने के लिए गुरुवार रात में दादरी अस्पताल लेकर पहुंची। एनटीपीसी चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि वहां डॉक्टर तो मौजूद थे, लेकिन मेडीकल करने वाला डॉक्टर न होने की वजह से उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल भेज दिया गया। उसके बाद वे बच्ची को लेकर जिला अस्पताल में पहुंचे। यहां भी मौजूद अस्पताल के स्टॉफ ने डॉक्टर न होने की बात कही और उन्हें भंगेल स्थित सरकारी अस्पताल भेज दिया। इसके बाद में पुलिसकर्मी बच्ची को लेकर भंगेल पहुंचे, लेकिन यहां भी मेडीकल नहीं हो सका। एनटीपीसी चौकी इंजार्च संजीव कुमार ने बताया कि बाद में मामले की सूचना एसपी देहात सुनीति सिंह को दी गई। मामला सीनियर अफसरों तक पहुंचने के बाद में डॉक्टर हरकत में आए और देर रात जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची का मेडीकल किया।

योगी आदित्यनाथ को किया गया ट्वीट

'नोएडा के सरकारी अस्पताल में रात को ताला लग जाता है। रातभर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगाती रही छह साल की दुष्कर्म पीड़िता। जारचा में हुआ था दुष्कर्म।' नोएडा के एक मीडियाकर्मी ने यह ट्वीट यूपी सरकार और यूपी के चीफ सेक्रेट्री को भी किया था। इस पूरे मामले में ट्वीट का संज्ञान लेकर शासन स्तर से कार्रवाई कराई गई।

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग