
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जनपद के देवला गांव में निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में 9 साल की मासूम बच्ची का शव मिला है। बताया जा रहा है कि बच्ची की मौत सेफ्टी टैंक में गिरने से हुई है। परिवार वालों का कहना है कि बच्ची शुक्रवार (Friday) को खेलते हुए गायब हो गई थी। परिजन बच्ची को खोजते रहे लेकिन वह नहीं मिली। बाद में निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक बच्ची का शव मिला। बच्ची की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
बच्ची के लिए बना मौत का कुआं
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के देवला गांव में निर्माणाधीन भवन में बना सेफ्टी टैंक 9 वर्षीय मासूम रंजना के लिए मौत का कुआं बन गया। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार सुबह रंजना घर के बाहर ही खेल रही थी। उसके बाद वह गायब हो गई। परिवार वालों ने उसको तलाशा लेकिन वह नहीं मिली। परिवार वालों ने सेफ्टी टैंक में भी तलाश की लेकिन रंजना नहीं मिली। जब दोबारा परिवार वाले बच्ची को तलाशते हुए सेफ्टी टैंक के पास पहुंचे तो वह बंद था। उसको खोलने पर बच्ची का शव पानी में तैरता दिखाई दिया।
सूरजपुर थाने की पुलिस ने शव को निकाला
इसके बाद सूरजपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। परिवार वाले बच्ची की हत्या की आशंका जता रहे हैं। रंजना की रिश्तेदार रचना सिंह का कहना है कि यदि बच्ची खेलते हुए गटर में गिरती तो आवाज जरूर लगाती। कुछ हलचल भी होती। जब पहले परिवार वाले देखने गए तब वहां कुछ भी नहीं था। दोबारा देखने पर बच्ची का शव मिला। बच्ची के शरीर पर चोट के कोई निशान भी नहीं हैं।
यह कहा एसपी ने
ग्रेटर नोएडा एसपी रणविजय सिंह का कहना है कि पुलिस ने बच्ची का शव सेफ्टी टैंक से बरामद कर लिया है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा की मृत्यु कैसे हुई है।
Updated on:
07 Dec 2019 03:52 pm
Published on:
07 Dec 2019 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
