
ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे आॅटो एक्सपो के दौरान लोगों के लिए मनोरंजन के साधन भी मौजूद है। एक्सपो मार्ट में यामाहा कंपनी की तरफ से बाइक स्टंट का भी आयोजन किया गया है। यहां प्राॅफेशनल बाइकर्स लोगों को बेहतरीन स्टंट दिखा रहे है। कभी आसमान में लहराती बाइक तो हाथ छोड़कर ड्राइविंग जैसे करतबों को देखकर हर कोई दांतों तले अंगूली दबाने को मजबूर हो जाता है। यहीं वजह है कि आॅटो एक्सपो में स्टंट देखने वाले शौकीनों की भी कोई कमी नहीं है। वहीं स्टंट के बीच फिल्म एक्टर जॉन अब्राहम ने भी लोगों को सेफ ड्राइविंग के टिप्स दिए।
यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=xFM_vXJpB3w
इस कंपनी की तरफ से किया गया था स्टंट का आयोजन, जाॅन अब्राहम ने दिया सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश
यामाहा आर3 को लॉन्च करने के बाद में जॉन अब्राहम स्टंट एरिया में पहुंचे। दरअसल में यामाहा कंपनी की तरफ से स्टंट का आयोजन किया गया है। इस दौरान कंपनी के प्राॅफेशनल लोगों को स्टंट दिखा रहे है। यहां प्राॅफेशनल के द्घारा हैरतगेंज स्टंट दिखाए जा रहे है। इस दौरान जॉन अब्राहम ने लोगों से स्टंट न करने और सुरक्षित ड्राइविंग के टिप्स भी दिए। उन्होने लोगों से कहा कि स्टंट करना खतरे से खाली नहीं है। जीवन अनमोल है। ऐसे में खुद भी सेफ ड्राइविंग करें और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग के दौरान अच्छी कंपनी का हेलमेट, गल्ब्स आदि जरूर पहने। उसके बाद ही ड्राइविंग करने की अपील जॉन अब्राहम ने लोगों से की है।
यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=x8HEnsxGynU
पहले ही दिन उमड़ी लोगों की भारी भीड़
आम लोगों के लिए शुक्रवार को आॅटो एक्सपो की शुरूआत कर दी गई है। 9 से 14 फरवरी तक चलने वाले आॅटो एक्सपो के पहले ही दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पुलिस ने भी कड़ी सुरक्षा र। संघन तलाशी अभियान के बाद में लोगों को आॅटो एक्सपो में एंट्री दी गई। वहीं पुलिस ने परीचौक से एक्सपो मार्ट आने वाले रास्ते को वन-वे कर दिया। जिसकी वजह से लोगों को एक्सपो मार्ट पहुंचने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।
Updated on:
09 Feb 2018 06:05 pm
Published on:
09 Feb 2018 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
