18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार संहिता लागू होते ही नए ब्रिज पर भाजपा विधायक ने किया ऐसा काम, अब चारों तरफ हो रही चर्चा

-चुनाव आयोग ने 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। -दादरी रेलवे पर बने इस आरओबी का निर्माण अप्रैल 2015 में शुरू हुआ था। - इसे आचार सहिंता का उल्लंघन माना जा रहा है, जबकि अधिकाकरी इस बात से साफ इंकार कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

ग्रेटर नोएडा। चुनाव आयोग ने 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही देशभर में आचार संहिता भी लागू हो गई है। जिसके चलते अब किसी भी पार्टी के प्रचार प्रसार पर रोक लग गई है और जगह-जगह लगे होर्डिंग व पोस्टर भी हटा दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : 10 करोड़ की डकैती डालने वाला खूंखार डकैत गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर डाली थी डकैती

इस सबके बीच भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने सोमवार को करीब पांच बजे दादरी रेलवे स्थित बने नए आरओबी को सोमवार को जनता के लिए खोल दिया। जिसके खुलने पर विधायक ने खुद सबसे पहले इस पर पैदल चलकर निरीक्षण किया। वहीं उनके पीछे उनकी व भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियां थीं। इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है, जबकि अधिकाकरी इस बात से साफ इंकार कर रहे हैं।

दादरी तहसीलदार अभय प्रताप सिंह का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक ने आरओबी का पैदल चलकर निरीक्षण किया है। उद्घाटन नहीं हुआ। यहां पर किसी ने नारेबाजी भी नहीं की है। आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर दंगों के गवाह को भरे बाजार में गोलियों से भूना, इलाके में मचा हड़कंप- देखें वीडियो

गौरतलब है कि दादरी रेलवे पर बने इस आरओबी का निर्माण अप्रैल 2015 में शुरू हुआ था। इसके निर्माण में दो माह की देरी होने पर रेलवे विभाग ने इसका निर्माण कर रही कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। विधायक के साथ मौके पर दादरी नगर पालिका परिषद की चेयरमैन गीता पंडित, समाज सेवी एच.के शर्मा व अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।