
,,
ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना ( Cabinet Minister Suresh Khanna ) ने दादरी विधायक तेजपाल नागर और जिलाधिकारी सुहास एलवाई ( DM Suhas LY ) के साथ ग्रेटर नोएडा ( Greater Noida ) स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( Gims ) का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरेश खन्ना ने कहा कि बेहद कम संसाधनों में गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्विज्ञान संस्थान उच्चतम कोटि की कोविड केयर सुविधाएं मुहैया करा रहा है। इससे पहले संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता, सीएसएस डॉ. शिखा सेठ और कोविड-19 ( COVID-19 ) के नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने मंत्री का स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जिम्स के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और वहां भर्ती कोविड के मरीजों से टेलीफोन पर बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से सुविधाओं को और बेहतर करने के बाबत भी सुझाव लिए। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कम संसाधनों के बावजूद जिम्स जो कोविड केयर सुविधा उपलब्ध करा रहा है, वह उच्चतम कोटि की हैं। संस्थान के डाक्टर्स और पैरा-मेडिकल कर्मचारी दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे हैं, वह सराहनीय है।
अस्पताल के निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री ने प्रशासनिक भवन में अधिकारियों और संकाय सदस्यों के साथ बैठक की। मंत्री ने संस्थान के संकाय सदस्यों को एसजीपीजीआई के समान वेतन दिलाने और संस्थान के कॉलेज, लाइब्रेरी, छात्रावास भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। उन्होंने संस्थान संस्थान को कोविड केयर सुविधाओं के लिए अलग से वित्तीय सहायता देने का भी आश्वासन दिया।
Published on:
03 Jul 2020 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
