27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार्यक्रम में देसी बम फटने से अफरा-तफरी

बम फटने के दौरान मंच पर पूर्व मंत्री और स्थानीय भाजपा सांसद महेश शर्मा, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, एमएलसी श्रीचंद शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी आदि मौजदू थे। बम फटते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गनीमत रही कि किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification
chaos-after-desi-bomb-blast-during-mp-mahesh-sharma-speech.jpg

पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार्यक्रम में देसी बम फटने से अफरा-तफरी।

ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में चल रहे परशुराम जयंती समापन समारोह में दाऊजी मंदिर पर के दौरान पंडाल में देसी बम फटने का मामला सामने आया है। बम फटते ही पंडाल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बता दें कि जिस समय बम फूटा उस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा मंच पर भाषण दे रहे थे। जबकि मंच पर भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया वरना जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। इसे सांसद की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।

दरअसल, जेवर कस्बे के दाऊजी मंदिर में परशुराम जयंती समापन समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान पंडाल में पूर्व मंत्री और स्थानीय भाजपा सांसद महेश शर्मा, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, एमएलसी श्रीचंद शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी मुख्य अथिति के तौर पर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान मंच से सांसद महेश शर्मा जनता को संबोधित कर रहे थे। जबकि अन्य भाजपा नेता मंच पर मौजूद थे। इसी दौरान अचानक पंडाल के ऊपर देसी बम फट गया। बम फटने से कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि गनीमत रही कि किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- दो पक्षों के बीच मारपीट, बीच बचाव के लिए गई पुलिस पर भी हमला

आयोजकों ने की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

भगवान परशुराम युवा सेवा समिति के महासचिव हेमन्त कुमार और अध्यक्ष शिवकुमार ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इसे पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े डॉक्टर को गोलियों से छलनी किया

पुलिस बोली- आतिशबाजी करने वाली की करतूत

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, समारोह के समापन के समय आतिशबाजी के लिए एक व्यक्ति को बुलाया गया था जो आतिशबाजी कर रहा था। उस व्यक्ति को मौजूद पुलिसकर्मियों ने बम छोड़ने से मना भी किया था। लेकिन, कार्यक्रम के समापन का हवाला देकर वह बम फोड़ता रहा। इसी बीच कार्यक्रम के दौरान पंडाल के ऊपर लगी कपड़े की कनात पर एक गोला आकर गिरा। जिसकी तेज अवाज और धमाके से टेंट का एक हिस्सा जल गया। घटना के संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग