
चीनी नागरिकों की बड़ी साजिश का खुलासा, 50 कमरों में रुकते थे विदेशी युवक-युवतियां, चल रहा था क्लब और पब।
Chinese nationals arrest case : ग्रेटर नोएडा से पकड़े गए चीनी नागरिक सु फाई और उसकी गर्लफ्रेंड से हो रही पूछताछ में एक के बाद नए खुलासे हो रहे हैं। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं। इस दोनों ने ग्रेटर नोएडा घरबरा गांव में एक बिल्डिंग किराए पर ले रखी थी, जिसमें चाइनीज गेस्ट हाउस और पब का संचालन किया जा रहा था। इंडो-नेपाल बार्डर से पकड़े गए दोनों चीनी नागरिक इसी स्थान पर रुके थे। इस बात की पुष्टि गिरफ्तारी के बाद दोनों की मोबाइल फोन की लोकेशन से हुई है। थाना इकोटेक पुलिस और अधिकारी घरबरा स्थित चाइनीज क्लब में लगातार जांच कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए चीनी नागरिक सूचना के आधार पर पुलिस ने जब इस बिल्डिंग पर छापा मारा तो उससे पहले ही करीब 20 विदेशी युवक और 12 युवतियां से फरार हो गए। मौके से पुलिस ने तीन युवतियों को हिरासत में लिया है, जो असम और मणिपुर की रहने वाली हैं। गेस्ट हाउस में खाना बनाने का काम करती है। उन्होंने बताया कि यहां पर कई चीनी नागरिक आकर रुकते थे। इस बिल्डिंग में फर्स्ट फ्लोर पर गेस्ट हाउस और पब चल रहा था।
50 कमरों में आकर रुकते थे विदेशी नागरिक
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में 50 कमरे हैं, जिनमें विदेशी नागरिक आकर रुकते थे। इस बिल्डिंग को मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी का गेस्ट हाउस बताकर किराए पर लिया गया था, ताकि किसी को कोई संदेह न हो। ग्रेटर नोएडा पुलिस इस बिल्डिंग में बने सभी कमरों की तलाशी ले रही है। आशंका है कि यहां से कोई बड़ी जानकारी या सबूत हाथ लग सकते हैं।
बिल्डिंग के मालिक को किया तलब
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे का कहना है कि एक क्लब बना हुआ था। पूछताछ के दौरान चीनी नागरिकों ने बताया कि उनके आदमी आकर रुकते थे। पुलिस ने क्लब की बिल्डिंग के मालिक को कागजात के साथ तलब किया है। इसके साथ ही चल रहे पब के लाइसेंस को लेकर भी आबकारी विभाग के अधिकारियों से बात की जा रही है।
Published on:
16 Jun 2022 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
