
ग्रेटर नोएडा. कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि बदमाश अपनी कार में सवार होकर अपने शिकार कि कार को ओवरटेक करके रंगदारी वसूलता है। वसूली नहीं देने पर ब्याज समेत लेने की धमकी देता है। आरोपी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक बिल्डर से 15 लाख की रंगदारी मांगी थी, जिसकी शिकायत बिल्डर ने थाना बीटा-2 में की थी। बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल व मर्सडीज कार बरामद की है।
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि एक बिल्डर ने बीटा-2 कोतवाली में रंगदारी का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी ने ग्रेटर नोएडा के बिल्डर से भी 15 लाख की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर रंगदारी मांगने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अमर सिंह उर्फ अवध निवासी दादूपुर के रूप में हुई है। वह बिहार का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बिल्डर की गाड़ी रोककर हथियार दिखाकर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया की आरोपी जिस व्यक्ति को उधार पर रकम देता था। उससे भी ब्याज के साथ रंगदारी वसूलने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मर्सडीज कार और लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
Published on:
26 Jul 2020 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
