
ग्रेटर नोएडा। शहर के बीटा 2 थाना क्षेत्र के अल्फा 2 में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का शव उसके घर की सीढ़ियों पर मिला महिला के गले पर चोट के निशान थे । घटना के बाद मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे घर में ही थे और पति अपने काम पर गया हुआ था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा 2 में मकान नंबर जी 348 की सीढ़ियो 26 साल की जुनी का शव मिला। उसके गले पर गहरे निशान थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
डीसीपी राजेश का कहना है की प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है और पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। घटना के वक्त घर में मृतका और उसके दो बच्चे थे पति अपने काम पर गया हुआ था। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
Updated on:
18 Jun 2020 10:04 am
Published on:
18 Jun 2020 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
