18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Greater Noida : बसपा नेता के बेटे की हत्या कर शव सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका

बसपा के मेरठ कोऑर्डिनेटर (BSP Leader) हरगोविंद भाटी के बेटे राहुल का शव जंगल में पड़ा मिला है। युवक की हत्या कर हमलावर शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए। युवक के सिर में चोट का निशान मिला है, जिससे गोली मारकर हत्या (Murder) करने की बात सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification
dead-body-was-thrown-on-roadside-after-killing-the-son-of-bsp-leader.jpg

Greater Noida : बसपा नेता के बेटे की हत्या कर शव सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका। -फाइल फोटो राहुल

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित जुनपत रोड के पास एक बसपा नेता (BSP Leader) के बेटे का शव जंगल में पड़ा मिला है। युवक की हत्या कर हमलावर शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए। युवक के सिर में चोट का निशान मिला है, जिससे गोली मारकर हत्या (Murder) करने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं, परिजनों ने भी हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस कई एंगल से जोड़कर घटना की जांच कर रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। राहुल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

डीसीपी नोएडा सेंट्रल जोन-2 हरीश चन्द्र ने बताया कि बसपा के मेरठ कोऑर्डिनेटर हरगोविंद भाटी का बेटा राहुल शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे घर से बाइक लेकर निकला था। दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बेहोशी की हालत में जुनपत गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- बागपत में छापे गए नकली नोटों के साथ सहारनपुर में दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

परिचित पर हत्या करने का शक

डीसीपी ने बताया कि युवक के सिर पर चोट का निशान मिला है। किसी परिचित पर हत्या करने का शक है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पल्ला गांव के फाटक और घटनास्थल के बीच लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है, ताकि हमलावरों का पता चल सके। पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकि, पुलिस ने जल्द घटना का खुलासा करने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें- पुरानी फ़ोटो दिखाकर विवाहिता से दुष्कर्म, फिर वीडियो बनाकर जो किया उसे जान रह जाएंगे हैरान

काफी मिलनसार लड़का था राहुल

पल्ला के ग्रामीणों का कहना है कि राहुल काफी मिलनसार लड़का था, उसका और उसके परिवार का गांव में किसी से कोई विवाद भी नहीं था। वहीं, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि लेन-देन को लेकर राहुल की हत्या आशंका जाहिर की है। कुछ लोगों से राहुल का पैसे का लेनदेन चल रहा था, हो सकता है उन्हीं लोगों से कुछ विवाद हुआ हो।