
cctv
ग्रेटर नोएडा। अजबपुर रेलवे फाटक पर तैनात गेट कीपर पर दो लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावरों ने रेलवे ट्रैक पर पड़े पत्थरों से भी जानलेवा हमला बोला। गेट कीपर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
यह पूरी घटना रेलवे गेट के फाटक पर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गई। पीड़ित गेटकीपर ने मामले की शिकायत आरपीएफ प्रयाग राज डिविजन के अधिकारियों से की है लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद हमलावरों की पहचान नहीं हाे पाई। अब ऑल इंडिया ट्रैक मैन यूनियन मण्डल ने दोषियो पर सख्त कार्रवाही करने और रेलवे फाटक पर तैनात गेट कीपरो सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
घटना 22 जुलाई की रात करीब 11:00 बजे की है। अजबपुर रेलवे फाटक गेट नंबर 142/c पर श्रीप्रकाश ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान 2 लोग आए और हमला बाेल दिया। एक व्यक्ति ने गला घोटने की कोशिश की और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। हमलावरो ने ट्रैक पर पड़े पत्थरों से भी वार किए। इस हमले में श्री प्रकाश के सिर में गंभीर चाे लगी है।
अब पुलिस ने डीवीआर से रिकार्डिंग निकलवाई है। पुलिस के हाथ जो फुटेज लगे हैं उनके आधार पर हमलावरों की पहचान की जा जा रही है।
Updated on:
24 Jul 2020 10:37 pm
Published on:
24 Jul 2020 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
