
अदालत परिसर में युवक पर जानलेवा हमला, गोली चलते ही मची भगदड़
ग्रेटर नोएडा. सूरजपुर स्थित जिला अदालत के गेट नंबर एक के सामने सर्विस रोड पर कार सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के पैर में लगी, जिससे अदालत परिसर में भगदड़ मच गई। अानन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए शारदा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत पर पिता-पुत्र समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला पुष्पेंद्र एक कंपनी में नौकरी करता है। वह जिला न्यायालय में एक अधिवक्ता से मिलने के लिए आया था। अधिवक्ता से मिलकर जैसे ही पुष्पेंद्र बाहर निकला तो कोर्ट के गेट नंबर एक के सामने सर्विस रोड पर घात लगाए बैठे बदमाशों ने गोली चला दी। एक गोली पुष्पेंद्र के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। गोली चलते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस तुरंत उसे उपचार के लिए शारदा अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बदमाश कार में सवार थे और पहले से ही गेट के सामने पुष्पेंद्र का इंतजार कर रहे थे। पुलिस कोर्ट के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि पुष्पेंद्र की कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है। पीड़ित के भाई जितेंदर की शिकायत पर पुलिस ने लक्ष्मण व उसके तीन बेटे दिवाकर, प्रभाकर, रवि और लाला, विनोद के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है।
Published on:
29 Jun 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
