8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदालत में सरेआम फायरिंग, गोली चलते ही मची भगदड़, एक युवक को लगी गाेली

सूरजपुर स्थित जिला अदालत के गेट नंबर एक के सामने कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

2 min read
Google source verification
Greater Noida

अदालत परिसर में युवक पर जानलेवा हमला, गोली चलते ही मची भगदड़

ग्रेटर नोएडा. सूरजपुर स्थित जिला अदालत के गेट नंबर एक के सामने सर्विस रोड पर कार सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के पैर में लगी, जिससे अदालत परिसर में भगदड़ मच गई। अानन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए शारदा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत पर पिता-पुत्र समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

जब बार में 6 बीयर पीकर टल्ली हुई महिला ने उतार दिए अपने सारे कपड़े और फिर...

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला पुष्पेंद्र एक कंपनी में नौकरी करता है। वह जिला न्यायालय में एक अधिवक्ता से मिलने के लिए आया था। अधिवक्ता से मिलकर जैसे ही पुष्पेंद्र बाहर निकला तो कोर्ट के गेट नंबर एक के सामने सर्विस रोड पर घात लगाए बैठे बदमाशों ने गोली चला दी। एक गोली पुष्पेंद्र के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। गोली चलते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस तुरंत उसे उपचार के लिए शारदा अस्पताल में भर्ती कराया।

सत्ता की हनक दिखा नौकरी के नाम पर ठगने वाला भाजपा का नेता गिरफ्तार, लखनऊ से दिल्ली तक मची खलबली

घटना के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बदमाश कार में सवार थे और पहले से ही गेट के सामने पुष्पेंद्र का इंतजार कर रहे थे। पुलिस कोर्ट के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि पुष्पेंद्र की कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है। पीड़ित के भाई जितेंदर की शिकायत पर पुलिस ने लक्ष्मण व उसके तीन बेटे दिवाकर, प्रभाकर, रवि और लाला, विनोद के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है।

विमान हादसे के बाद जब सड़क पर कई किमी तक बिछ गई आग, देखें वीडियो-