ग्रेटर नोएडा में फ्लैट में अकेली युवती के साथ रेप की कोशिश करने वाला डिलीवरी ब्वॉय पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
ग्रेटर नोएडा में युवती से छेड़छाड़ और उसके साथ रेप की कोशिश करने वाले डिलीवरी ब्वॉय का पुलिस से सामना हो गया। मुठभेड़ में डिलीवरी ब्वॉय के पैर में गोली लगी है। मामला थाना बिसरख क्षेत्र का है।
जहां पर एक डिलीवरी ब्वॉय ने फ्लैट में रहने वाली एक युवती को अकेले पाकर उसके साथ रेप की कोशिश की थी। युवती के परिजनों ने थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि आरोपी डिलीवरी ब्वॉय की पुलिस ने मुठभेड़ हो गई। जिसमें डिलीवरी ब्वॉय के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है।