
ग्रेटर नोएडा। पुलिस और बदमाशों के बीच सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 144 में चेकिंग के दौरान गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो इनामी बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों में सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करने वाला एक 50 हज़ार का इनामी और दूसरा 25 हज़ार का इनामी बदमाश हैं। दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से लूट की एक ब्रेजा गाड़ी, तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।
सेंट्रल नोएडा ज़ोन 2 के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एफएनजी चौराहे पर एक ब्रेजा गाड़ी में संदिग्ध अवस्था में कुछ लोग बैठे हुए हैं। सूचना की जांच करने के लिए थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार में सवार दो लोगों से पूछताछ करने का प्रयास किया। तभी वह मौके से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी और वहीं पर गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशो की पहचान सुंदर भाटी के लिए काम करने वाला 50 हज़ार का इनामी बदमाश योगेश और 25 हज़ार का इनामी बदमाश कपिल भाटी के रूप में हुई। इन दोनों पर नोएडा के विभिन्न थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
Updated on:
17 Jul 2020 02:23 pm
Published on:
17 Jul 2020 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
