
वीरेंद्र शर्मा/ग्रेटर नोएडा। पिछले कुछ सालों मेंं ग्रेटर नोएडा पुलिस एनकाउंटर से बचती रही थी, लेकिन यूपी में जैसे ही बीजेपी सत्ता में आई और सीएम योगी ने बदमाशों को यूपी छोड़ने की नसीहत दी तो पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 2011 में एनकाउंटर के दौरान शेरु नाम के बदमाश को मारा था। हालांकि यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। परिजनों ने फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया था। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आदेश पर जून 2011 में बिसरख थाने में तत्कालीन सीओ राहुल कुमार और तत्कालीन बिसरख थाना प्रभारी हरिश्चंद्र जोशी समेत 22 पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उस दौरान से पुलिस एनकाउंटर करने की जहमत तक नहीं उठा पा रही थी।
योगी सरकार के सत्ता संभालते ही पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि योगी सरकार के बदमाशों को यूपी छोड़ने की नसीहत के बाद में ग्रेनो पुलिस ने 15 दिन में एनकाउंटर के दौरान 2 बदमाशों को ढेर कर दिया है। 19 सितंबर को पुलिस ने ग्रेनो वेस्ट मे बालेंद्र को एनकाउंटर में ढेर किया था। बालेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के कारोबारी की कार व डेढ़ लाख रुपये लूटकर भाग रहा था। जबकि उसके 2 साथी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कारोबारी की लूटी गई होंडा सिटी कार और डेढ़ लाख रुपये बरामद किए। वहीं मंगलवार को एनकाउंटर के दौरान बागपत के सुमित गुर्जर को ढ़ेर कर दिया।
एसएसपी लव कुमार नेे बताया कि सुमित गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कैश कलेक्शन वैन से लूट और डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था। जिसके चलते उस पर इनाम घोषित किया गया था। माना जा रहा है कि सत्ता परिवर्तन के बाद पुलिस का मनोबल बढ़ा है और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पिछले 3 माह में ही 2 बदमाश को ढ़ेर किया और 8 बदमाशों को एनकाउंटर के दौरान घायल कर चुकी है।
ग्रेटर नोएडा में इस साल हुए एनकाउंटर
4 जुलाई- एनकाउंटर के बाद में पुलिस ने जुनतप गांव से तोता को गिरफ्तार किया, यह अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर है। हत्या समेत 8 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
22 जुलाई- कासना कोतवाली एरिया के सिग्मा सेक्टर में एनकाउंटर के बाद में 2 बदमाश को अरेस्ट किया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी थी। पकड़े गए बदमाशों ने 17 जुलाई को 16 लाख की लूट को अंजाम दिया था और 2 फरार हो गए थे।
23 जुलाई- जेवर हाईवे कांड के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद में गिरफ्तार किया था। बावरिया गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जबकि 2 फरार होने में कामयाब रहे थे। एक बदमाश को गोली लगी थी, उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
24 अगस्त- साकीपुर गोलचक्कर के पास में सूरजपुर पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हुए।
19 सिंतबर- गौड सिटी गोलचक्कर के पास में बिसरख पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान बदमाश बालेंद्र को किया ढेर।
2 अक्टूबर- ग्रेनो वेस्ट के चौगानपुर स्थित बालक इंटर कॉलेेज के पास में हुए एनकाउंटर में तीन बदमाशोंं को किया अरेस्ट, दो बदमाशों को गोली लगने से घायल हुए।
Published on:
04 Oct 2017 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
