13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन लोगों ने थाने में डाला डेरा तो पुलिस अधिकारियों ने लगा दी दौड़, चौंकाने वाला है पूरा मामला

मुख्य बातें सैकड़ों किसानों ने पहले किया थाने का घेराव और फिर डाल लिया डेरा सूचना मिलते ही थाने पर पहुंच गये आला अधिकारी पुलिस अधिकारियों ने पांच दिन के अंदर कार्रवाई का आश्वासन देकर उठाया

2 min read
Google source verification

ग्रेटर नोएडा। पशु चोरी के बढ़ते मामलों से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को एकजुट होकर जारचा कोतवाली का घेराव किया। इतना ही नहीं किसान कोतवाली के अंदर ही धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार गांव में पशु चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। और उन्हें रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को अपने पशुओं को बचाने के लिए रात भर जागकर पहरेदारी करनी पड रही है। वहीं आरोप है कि जिनके पशु चोरी हुए हैं। पुलिस उनकी भी एफ़आईआर दजऱ् नहीं कर रही है। इस से नाराज किसानों ने एकजुट होकर कोतवाली के घेराव करने के साथ ही अंदर ही धरने पर बैठ गए हैं। वहीं पुलिस के आला अधिकारी उन्हे मनाने में जुटे है।

Breaking: यूपी मंत्रीमंडल के विस्तार के दौरान भाजपा के ये विधायक गरीबों को खिला रहे थे खाना, समर्थक हुए मायूस, जानिए क्यों

छह भैंस हुई थी चोरी, अब तक पुलिस नहीं लगा सकी कोई पता

जारचा कोतवाली में धरने पर बैठे खुर्शेदपुरा गांव के रहने वाले उदयवीर की आधा दर्जन भैंस कुछ दिन पहले अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई थी। उदयवीर ने इसकी शिकायत जारचा कोतवाली पुलिस से की, लेकिन उन पशुओं की चोरी का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। थाने के अंदर ही धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि जारचा कोतवाली क्षेत्र में लगातार भैंस चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिन्हें रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। ग्रामीणों को अपना समर्थन देने के लिए सपा के प्रवक्ता राजकुमार भाटी भी मौके पर पहुंच गए और थाने के अंदर ही धरने पर बैठे ग्रामीणों के समर्थन में धरने पर बैठ गये।

ग्रामीणों के पास पहुंचे आला अधिकारी, इतने दिन का मांगा समय

ग्रामीणों के धरने को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जल्द ही चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह कर धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।पुलिस के आला अधिकारियों ने धरने पर बैठे ग्रामीणों को 5 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर धरना कर रहे, लोगों को धरना समाप्त करने की गुहार लगाई। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस के आला अधिकारियों को 5 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार ना होने पर फिर से थाने के अंदर धरना करने की बात कहकर अपना धरना समाप्त किया।