20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फास्टैग नहीं लिया तो जाएं कैश लेन में, नहीं तो आज से देना होगा दोगुना टोल

Highlights . टोल से गुजर रहे हैं तो आज से सावधान होने की जरुरत . 15 जनवरी से लागू हुआ फास्टैग. फास्टैग नहीं लिया तो लेन में घुसने पर देने होगा दोगुना टोल  

less than 1 minute read
Google source verification
pic.jpg

नोएडा। टोल टैक्स से गुजर रहे हैं तो आज से सावधान होने की जरुरत है। अगर आप ने भी फास्टैग नहीं लिया और लाइन में घुस गए तो दोगुना टोल देना होगा। 15 जनवरी से फास्टैग लागू कर दिया गया है। दोगुना टोल से बचना है तो आज से फास्टैग बनवा लें।

यह भी पढ़ें: सिंघम बनी पुलिस : नोएडा में चलाना है ई-रिक्शा, तो दिखाना होगा कागज

बता दें कि देश के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग 15 जनवरी से अनिवार्य कर कर दी गई है। प्रक्रिया के तहत टोल कलेक्ट किया जाएगा। फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिटीफिकेशन (RFID) के नाम से भी जानी जाती है। इसका मतलब है कि बगैर रुके ही वाहन चालक पेमेंट कर सकता है। साथ ही टोल पर जाम के झंझट से भी वाहन बच सकेंगे।

फास्टैग लागू होने के बाद अगर आप इस लेन से गाड़ी निकालते हैं कि दोगुना टैक्स देना होगा। अधिकारियों का कहना है कि फास्टैग की वजह से समय की बचत होगी। दरअसल, टोल टैक्स कलेक्शन के लिए फास्टैग ऑटोमैटिक काम करेगा। फास्टैग की चिप वाहनों पर लगाई जा रही है। चिप के जरिये ही टोल आप ही कट जाएगा।