
ठाणे जेल में युवक ने की सुसाइड की कोशिश
Digital Rape Case : ग्रेटर नोएडा में पांच वर्षीय बेटी से डिजिटल रेप करने के आरोपी इंजीनियर पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाली एक महिला अपने पति पर 5 साल की बेटी से डिजिटल रेप का केस बिसरख कोतवाली में दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि उसके पति ने बेटी के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। बच्ची ने प्राइवेट पार्ट में दर्द होने पर पिता की हरकत के बारे में बताया था। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
दरअसल, ये शर्मनाक घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सोसायटी की है। जहां की रहने वाली एक महिला ने अपने इंजीनियर पति के खिलाफ पांच वर्षीय बेटी से डिजिटल रेप करने का लगाया था। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने बेटी के प्राइवेट पार्ट में उंगली डाली थी। जब वह बच्ची को नहला रही थी तो उसने दर्द के बारे में बताया। इस मामले में पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने पिता की गंदी हरकत के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को कोर्ट में बच्ची के बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एक ही फ्लैट के अलग-अलग कमरों में रहते हैं पति-पत्नी
बिसरख कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि आरोपी पिता एक आईटी कंपनी में इंजीनियर है। जबकि उसकी पत्नी एक मेडिकल स्टोर पर जॉब करती है। पति-पत्नी के बीच कुछ आपसी विवाद चल रहा है। इसलिए वह एक ही फ्लैट के अलग-अलग कमरों में रहते हैं। इसी बीच आरोपी पिता ने बेटी के साथ ये शर्मनाक हरकत की है।
कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार
महिला ने बताया कि उसकी बेटी के साथ 18 जून की रात को डिजिटल रेप किया गया था। अगले दिन पेट दर्द होने पर उसने आपबीती सुनाई। महिला ने पुलिस से पति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगाई है।
Published on:
29 Jun 2022 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
