29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेरिफेरल एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा की कैंटीन में 3 गैस सिलेंडर फटने से धमाके, 2 घायल

Highlights - पेरिफेरल एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा की कैंटीन में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग - धमाकों के बाद टोल कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी - फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने करीब एक घंटे में पाया आग पर काबू

less than 1 minute read
Google source verification
greater-noida-fire.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा. कोतवाली दादरी के क्षेत्र बील अकबरपुर गांव के पास पेरिफेरल एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा की कैंटीन में गैस सिलेंडर फटने से आग गई। सिलेंडर फटने से हुए धमाके से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद टोल कर्मियों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर आसपास के लोगों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- जोरदार धमाके के साथ दर्जनों मकानों पर गिरी आकाशीय बिजली, खिड़कियों के टूट गए शीशे, लाखों का नुकसान

दरअसल, सिलेंडर फटने से हुए धमाके के साथ आग लगने का यह मामला पेरिफेरल एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा के कर्मचारियों का खाना बनाने वाली कैंटीन का है। पुलिस के अनुसार, गांव बील अकबरपुर के पास राम करण के मकान में टोल कर्मचारियों के खाना बनाने के लिए कैंटीन बनी है। कैंटीन में रामसिंह और बहादुर सिंह खाना बनाते हैं। शुक्रवार शाम दोनों खाना बना रहे थे। कुछ टोल कर्मचारी कैंटीन में बैठे हुए थे। इसी बीच अचानक एक-एक कर तीन सिलेंडर फट गए और कैंटीन में आग लग गई। रामसिंह और बहादुर सिंह आग की चपेट में आकर घायल हो गए गए।

एडीसीपी विशाल पांडे का कहना है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कैंटीन पूरी जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पास बनेगा ATS का मुख्यालय, आतंकवाद रोकने को ट्रेनिंग लेते दिखेंगे कमांडो