
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं व युवतियों संग रेप की वारदात सामने आ रही हैं। जहां एक तरफ हाथरस में गैंगरेप के मामले को लेकर पूरा देश जहां गुस्से में है तो वहीं अब ग्रेटर नोएडा भी सातवीं क्लास की छात्रा संग गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने दादरी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली कस्बे एरिया में एक सातवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।
पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देने के बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोप है कि आरोपियों के द्वारा एक नेता के माध्यम से उन पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। जिसके चलते पीड़ित परिवार के साथ कुछ लोग एकत्र होकर दादरी कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
वहीं इस मामले में डीसीपी महिला अपराघ वृन्दा शुक्ला का कहना है कि एक मामला संज्ञान में आया है। जिसमें सातवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप की बात कही गई है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
09 Oct 2020 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
