
ग्रेटर नोएडा. हिस्ट्रीशीटर की पत्नी से रेप के बाद ग्रेटर नोएडा में एक नामी हाॅस्पिटल की महिला डॉक्टर को बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। फरीदाबाद की रहने वाली महिला एमबीबीएस डाॅक्टर का आरोप है कि वह ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के देवटा गांव स्थित अपने घर से लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने उसकी कार काे रोक लिया और जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
डॉक्टर ने पहले इसकी शिकायत दनकौर थाने की मंडी श्यामनगर पुलिस चौकी में की, लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने फरीदाबाद में जीरो एफआईआर दर्ज कराई, जिसे दनकौर थाना ट्रांसफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद निवासी महिला डाॅक्टर 9 अगस्त को दनकौर थाना क्षेत्र के देवटा गांव स्थित अपने मकान की साफ-सफाई करने आई थी। इसके बाद वह कार से वापस फरीदाबाद लौट रही थी। इस दौरान महिला एमबीबीएस डॉक्टर के साथ उसका कार चालक भी मौजूद था। आरोप है कि इसी बीच हथियारबंद तीन बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया।
डाॅक्टर ने कार रुकवाने का कारण पूछा तो बदमाश भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए महिला डाॅक्टर को कार से उतार जंगल में ले गए। जहां तीनों बदमाशों ने महिला डाॅक्टर से गैंगरेप किया। सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपी किसी को कुछ बताने पर जाने से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
महिला डाॅक्टर से गैंगरेप के इस मामले में पुलिस का कहना है कि डॉक्टर ने रेप का केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का लग रहा है, क्योंकि महिला डाॅक्टर के भाई व उसके कथित प्रेमी के खिलाफ दनकौर कोतवाली में एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में डीएसपी ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Published on:
18 Aug 2019 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
