
ग्रेटर नोएडा। शहर की दादरी कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक युवती ने प्रेम प्रसंग में धोखा खाने से आहत होकर प्रेमी के सामने ही जीवन लीला समाप्त कर ली। दरअसल प्रेमिक ने पहले तो प्रेमी को वीडियो कॉल किया। और उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो पंखे से लटक कर जान दे दी। युवती का प्रेमी वीडियो कॉल के दौरान उसे तड़प कर मरते देखता रहा, लेकिन उसे रोकने का प्रयास नहीं किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में लड़के पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
परिजनों ने तय कर दी थी प्रेमी और प्रेमिका की शादी
पुलिस के अनुसार, दादरी निवासी युवक- युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। इसका पता लगने पर परिजनों ने दोनों की शादी तय कर दी थी। इसी बीच प्रेमी पक्ष वाले दहेज की मांग करने लगे। दहेज की मांग के बाद लड़की पक्ष ने शादी तोड़ दी। इससे युवती प्रेमिका मानसिक तनाव में आ गई। उसने अपने प्रेमी को वाट्सएप पर वीडियो कॉल की और पूछा कि शादी करोंगे या नहीं।
वीडियो कॉल कर प्रेमी के सामने कर ली आत्महत्या
आरोप है कि सात सितंबर को लड़की के पिता सहारनपुर गये हुए थे। मां भाई के साथ पड़ोस में गणेश पूजा में गई थी। लड़की घर में अकेली थी। आरोप है कि तभी लड़का दोस्त को लेकर घर पर आया था। अकेली लड़की के साथ दोनों ने जबरदस्ती संबंध बनाने का प्रयास किया। इसी बीच लड़की का भाई घर पर आने से दोनों भाग गये। युवती ने पूरी बात अपने भाई को बताई और अपने प्रेमी को भी फोन किया। आरोप है कि आरोपित ने पिछले अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। युवती ने प्यार में धोखा खाने से आहत होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड विशाल को वीडियो कॉल की और रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन विशाल ने जब इसके लिए इंकार कर दिया। तो पीडि़त लड़की ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मौत की खबर से घर में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
लड़की की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और इसकी सूचना दादरी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दादरी कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में युवक विशाल,पिता ज्ञानेंद्र,राहुल, सुनीता व दोस्त तुषार के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Published on:
10 Sept 2019 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
