28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 17 दिन बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल

Winter Holidays Announced: उत्तर भारत में सर्दी बढ़ती जा रही है। बच्चों को सुबह स्कूल जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
School Holiday, school holiday in Greater Noida,schools closed in Delhi NCR, winter holiday, schools closed due to winter,BSA farrukhabad,DM farrukhabad,Farrukhabad Hindi latest news,Farrukhabad Hindi samachar,Farrukhabad latest news,Farrukhabad news in hindi,patrika news,schools Winter holidays,Winter holidays announced

Winter Holidays Announced: दिसंबर से जनवरी तक उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इससे खासकर सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बच्‍चों की परेशानी को देखते हुए ज्यादातर स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू हो जाती हैं। बहुत सारे राज्यों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यदि सर्दी बढ़ी तो स्कूलों के समय में बदलाव भी किया जा सकता है और छुट्टियों को भी बढ़ाया जा सकता है।

बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त जिले के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।

जनवरी में इस दिन मिलेगी छुट्टी

इसके अलावा जनवरी में 14 जनवरी को भी हजरत अली के जन्मदिन और मकर संक्रांति पर सार्वजनिक अवकाश मिलेगा। वहीं, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे, लेकिन सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर रिपब्लिक डे मनाया जायेगा।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! यूपी के इस जिले में 13 दिसंबर को स्कूलों में अवकाश की घोषणा, जाने वजह

क्यों मनाया जाता है मकर संक्रांति

कथाओं के मुताबिक, मकर संक्रांति के दिन ही भगीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होती हुईं गंगाजी सागर में जाकर मिली थीं। इस दिन महाराज भगीरथ ने अपने पूर्वजों के लिए तर्पण किया था। इस वजह से मकर संक्रांति पर पश्चिम बंगाल के गंगासागर में मेला भी लगता है।

दिल्ली में शीतकालीन अवकाश

दिल्ली में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2025 तक सर्दियों की छुट्टियां होंगी।