8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

50 हेक्टेयर जमीन को कराया गया कब्जामुक्त, भारी पुलिस बल के आगे विरोध पड़ा ठंडा

प्राधिकरण के बुलडोजर ने हैबतपुर गांव में ढाया अवैध कब्जा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति गोलचक्कर के चला हथौड़ा विरोध के बावजूद प्रधिकरण ने भीमि कराया कब्जा मुक्त

less than 1 minute read
Google source verification
Greater noida

50 हेक्टेयर जमीन को कराया गया कब्जामुक्त, भारी पुलिस बल के आगे विरोध पड़ा ठंडा

ग्रेटर नोएडा. वेस्ट में बढ़ते अतिक्रमण और जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुहिम छेड़ दिया है। प्राधिकरण ने बुलडोजर के सहारे हैबतपुर गांव के पास लगभग 50 हेक्टेयर जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ढहा कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। इस दौरान प्राधिकरण के दस्ते को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन भारी पुलिस बल के कारण किसी की एक न चली।

यह भी पढ़ें- 6 माह बाद भी NIA ने पेश नहीं की चार्जशीट, कथित अमरोहा आतंकी मॉड्यूल के चार आरोपियों को जमानत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति गोलचक्कर के पास स्थित हैबतपुर गांव में प्राधिकरण के बुलडोजर सुबह सात बजे पहुँच गए और एक-एक कर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया । वहां रहे रहे लोगों ने विरोध शुरू किया। विरोध करने वालों में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। लेकिन, भारी पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली। ग्रेटर नोएडा के सीओ थर्ड और सीओ ग्रेटर नोएडा राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हैबतपुर गांव की जमीन प्राधिकरण ने अधिग्रहित की थी। उस पर कुछ भू-माफिया ने कब्जा कर कालोनी काट दी थी। लगभग 50 हेक्टेयर जमीन पर दो दर्जन से अधिक कच्चे-पक्के निर्माण हो चुके थे। कुछ ने तो वहां कामर्शियल गतिविधियां भी शुरू कर दी थीं।


यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के हलाला पर दिए बयान के बाद उलेमा ने दिया चौंकाने वाला बयान

प्राधिकरण ने पहले वहां रह रहे लोगों को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने को कहा था। लेकिन, उस नोटिस का कोई असर दिखाई नहीं दिया। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर प्राधिकरण का दस्ता बुल्डोजर के साथ मौके पर पहुंचा और अवैध रूप से कब्जाधारियों के निर्माण को गिराना शुरू कर दिया।