19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन ऑल आउटः पुलिस ने किया दो बड़े गैंग का खुलासा, 9 बदमाश गिरफ्तार, देखें वीडियो-

खास बातें- ऑपरेशन ऑल आउट के तहत ग्रेटर नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग थानों की पुलिस ने चोरी, लूट और चेन स्नेचिंग के दो गिरोह पर्दाफाश किया नोएडा में राहगीरों को निशाना बनाते थे दोनों गैंग के बदमाश

2 min read
Google source verification
greater noida

ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर में चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट के तहत ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग थानों की पुलिस ने चोरी, लूट और चेन स्नेचिंग करने वाले दो गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए 15 मोबाइल, ज्वेलरी, 4 बाइक और तमंचा के साथ नगदी बरामद की है।

यह भी पढ़ें- आजम खान के करीबी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के ठिकानों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

एसपी ग्रेटर नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए विकास, शाहरुख, सूजन, राज खान और फारुख शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिनको थाना ईकोटेक की पुलिस ने रात के समय चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। सभी जिले के बाहर से आकर नोएडा में लूटपाट का गैंग चल चला रहे थे। फिलहाल थाना ईकोटेक की पुलिस इन अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रही है। वहीं गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस की कई टीम लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- पति ने दिया तीन तलाक, फिर देवर ने हलाला के नाम पर किया गंदा काम

एसपी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा की पुलिस ने राहगीरों से नगदी मोबाइल आभूषण लूटने वाले चार बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने रवि, बाबू, वसीम और सलमान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो बाइक लूटे हुए जेवरात और सोने की चेन, मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये बदमाश घरों में भी चोरी की वारदात के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले राहगीरों को भी निशाना बनाते थे। पुलिस इनसे पूछताछ के बाद 8 घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है यह गिरोह राहगीरों को निशाना बनाता था।

यह भी पढ़ें- Video: कश्‍मीरी युवती से Love Marriage करने वाले महबूब ने Article 370 हटाने पर दिया यह बयान