
Video: पुलिस ने मॉल के पीछे की एंट्री तो विदेशी महिला यह काम करते मिली
ग्रेटर नोएडा। एनआरआई सिटी माॅल के पीछे ओमेगा-2 सेक्टर के एक रिहायशी प्लाॅट पर एक होटल बिना लाइसेंस के चल रहा था। यह होटल ऑनडोल के नाम से चल रहा था। पुलिस ने मंगलवार रात को इस हाेटल में छापा मारा। क्षेत्र में काफी विदेशी लोग रहते हैं।
विदेशी सैलानियों के लिए खुला था हाई प्रोफाइल स्पा सेंटर
पुलिस ने मंगलवार रात को परी चौक के पास ओमेगा-2 स्थित ओमेक्स एनआरआई सिटी के जीएच-1 स्थित कोठी पर छापा मारा। यहां ग्राहकों को बिना अनुमति विदेशी शराब परोसी जा रही थी। कोठी में एक विदेशी महिला मसाज करते हुए भी पाई गई। यह हाई प्रोफाइल स्पा सेंटर व बार रेस्टोरेंट विदेशी सैलानियों के लिए ही खुला हुआ था। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर होटल को सील कर दिया है। होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
काफी विदेशी रहते हैं ग्रेटर नोएडा में
ग्रेटर नोएडा में काफी सारे विदेशी रहते हैं। उन्हे लुभाने के लिए हाई प्रोफाइल स्पा सेंटर और बार रेस्टोरेंट यहां पर खोला गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रेड की तो वहां पर एक हाईप्रोफाइल स्पा सेंटर व बार रेस्टोरेंट चल रहा था। जब पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि वहां कोरियाई नागरिक मसाज करा रहे थे। इस दौरान एक विदेशी महिला वहां मसाज करते दिखी।
संचालक के पास नहीं मिला लाइसेंस
जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट बार को चलाने के लिए कोई भी अनुमति नहीं थी। संचालक उनके पास कोई लाइसेंस भी नहीं था। वहां पर विदेशी लोगों को शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने यहां से शराब की 72 बोतल और बीयर की 119 बोतल व केन बरामद की है। ग्रेटर नोएडा सीओ श्वेताभ पांडे का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी पंकज को गिरफ्तार किया है। वह यहां का केयरटेकर हैं। बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
ऑनलाइन बुकिंग होती है
पुलिस के मुताबिक, यह बार रेस्टोरेंट आवासीय मकान में काफी समय से चल रहा था। इसकी एक वेबसाइट भी बनी हुई है। यहां की ऑनलाइन बुकिंग भी की जाती थी।
Published on:
04 Jul 2019 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
