29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: पुलिस ने मॉल के पीछे की एंट्री तो विदेशी महिला यह काम करते मिली

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एनआरआई सिटी माॅल के पीछे ओमेगा-2 सेक्टर में मारा छापा कोठी में बिना अनुमति परोसी जा रही थी विदेशी शराब छापे में विदेशी महिला मसाज करते हुए भी पाई गई

2 min read
Google source verification
greater noida

Video: पुलिस ने मॉल के पीछे की एंट्री तो विदेशी महिला यह काम करते मिली

ग्रेटर नोएडा। एनआरआई सिटी माॅल के पीछे ओमेगा-2 सेक्टर के एक रिहायशी प्लाॅट पर एक होटल बिना लाइसेंस के चल रहा था। यह होटल ऑनडोल के नाम से चल रहा था। पुलिस ने मंगलवार रात को इस हाेटल में छापा मारा। क्षेत्र में काफी विदेशी लोग रहते हैं।

विदेशी सैलानियों के लिए खुला था हाई प्रोफाइल स्पा सेंटर

पुलिस ने मंगलवार रात को परी चौक के पास ओमेगा-2 स्थित ओमेक्‍स एनआरआई सिटी के जीएच-1 स्थित कोठी पर छापा मारा। यहां ग्राहकों को बिना अनुमति विदेशी शराब परोसी जा रही थी। कोठी में एक विदेशी महिला मसाज करते हुए भी पाई गई। यह हाई प्रोफाइल स्पा सेंटर व बार रेस्टोरेंट विदेशी सैलानियों के लिए ही खुला हुआ था। पुलिस ने अवैध शराब को जब्‍त कर होटल को सील कर दिया है। होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:Patrika News@10am: कहां विदेशी महिला कर रही थी मसाज, किसने दी कांग्रेस नेता को सलाह कहा- अपनी पार्टी की तरक्की के बारे में सोचें, एक क्लिक में पढ़ें आज की बड़ी खबरें

काफी विदेशी रहते हैं ग्रेटर नोएडा में

ग्रेटर नोएडा में काफी सारे विदेशी रहते हैं। उन्हे लुभाने के लिए हाई प्रोफाइल स्पा सेंटर और बार रेस्टोरेंट यहां पर खोला गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रेड की तो वहां पर एक हाईप्रोफाइल स्पा सेंटर व बार रेस्टोरेंट चल रहा था। जब पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि वहां कोरियाई नागरिक मसाज करा रहे थे। इस दौरान एक विदेशी महिला वहां मसाज करते दिखी।

यह भी पढ़ें: Video: माता- पिता ने डांटा तो प्रेमी युगल ने उठाया ऐसा कदम, देखते ही दोनों परिवारों में मच गया कोहराम

संचालक के पास नहीं मिला लाइसेंस

जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट बार को चलाने के लिए कोई भी अनुमति नहीं थी। संचालक उनके पास कोई लाइसेंस भी नहीं था। वहां पर विदेशी लोगों को शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने यहां से शराब की 72 बोतल और बीयर की 119 बोतल व केन बरामद की है। ग्रेटर नोएडा सीओ श्वेताभ पांडे का कहना है क‍ि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी पंकज को गिरफ्तार किया है। वह यहां का केयरटेकर हैं। बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Video: जनपद में कदम रखते ही एसएसपी पहुंच गए हवालात, पुलिस में मचा हड़कंप

ऑनलाइन बुकिंग होती है

पुलिस के मुताबिक, यह बार रेस्‍टोरेंट आवासीय मकान में काफी समय से चल रहा था। इसकी एक वेबसाइट भी बनी हुई है। यहां की ऑनलाइन बुकिंग भी की जाती थी।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर