
ग्रेटर नोएडा। पुलिस (Police) ने बीते 2 नवंबर (November) को एवीजे हाइट्स सोसायटी में हत्या का खुलासा कर दिया। आरोपी ने शव को 18वीं मंजिल से फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी की गैर मौजूदगी में आरोपी ने महिला को अपने फ्लैट पर बुलाया था। आपस में विवाद होने पर आरोपी ने महिला की हत्या कर शव को 18वीं मंजिल से फेंक दिया था। उसने इसे आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बेलन और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें:सहारनपुर में 32 घंटे बाद इंटरनेट सेवाएं बहाल
वैशाली में एक साथ काम करते थे दोनों
पुलिस ने आरोपी मुमताज को बिहार (Bihar) के सुपौल स्थित गांव छातापुर से गिरफ्तार किया है। वहां वह अपनी महिला मित्र गरिमा देवी की हत्या करने के बाद छुप कर रह रहा था। सूरजपुर (Surajpur) स्थित पुलिस मुख्यालय में रविवार को एसपी ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) ने बताया कि आरोपी मुमताज एवीजे हाइट्स सोसायटी की 18वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1804 में रहता है। उसकी पत्नी काफी दिन से मायके में रह रही है। उसकी गैर मौजूदगी में मुमताज ने महिला मित्र गरिमा देवी को फ्लैट पर बुलाया था। मुमताज और गरिमा दोनों वैशाली में एक साथ काम करते थे। वहीं पर दोनों की दोस्ती हुई थी। उस दौरान किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद मुमताज इस बात को लेकर डर गया कि कहीं गरिमा दोनों के बीच अवैध संबंधों के खुलासा न कर दे।
बेलन मारकर की हत्या
एसपी ग्रेटर नोएडा के अनुसार, मुमताज ने कमरे में रखे बेलन से गरिमा के सिर में जोर से वार किया था। उससे वह कमरे में ही बेड के पास गिरकर बेहोश हो गई। इससे डरकर मुमताज फ्लैट बंद करके सोसायटी के नीचे धोबी के पास बैठ गया। महिला के सिर से लगातार खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना के कुछ घंटे बाद शाम को करीब 6.30 बजे मुमताज ने गरिमा के शव को बेड के अंदर रख दिया और सामने रहने वाले अपने भाई के फ्लैट में चला गया। अगले दिन तड़के 4 बजे मुमताज ने शव को बेड से निकाला और 18वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया।
गाजियाबाद व गुरुग्राम में भटका
उसके बाद वह अपने भाई के फ्लैट पर ही रहा। सेक्योरिटी गार्ड के शोर मचाने के वह वहां से निकल गया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी गाजियाबाद, गुरुग्राम में भटकता रहा। फिर अपने गांव बिहार के सुपौल चला गया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
Updated on:
11 Nov 2019 08:45 am
Published on:
11 Nov 2019 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
