23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेटर नोएडा में कार में हुआ था छात्रा से गैंगरेप, पुलिस की जांच में सामने आई यह चौंकाने वाली कहानी

18 अप्रैल को ग्रेेटर नोएडा स्थित एक सोसायटी में रहने वाली छात्रा ने तीन लोगों पर लगाया था कार में गैंगरेप का आरोप

2 min read
Google source verification
greater noida

ग्रेटर नोएडा। एक हफ्ते पहले 11वीं की छात्रा से हुए गैंगरेप के मामले में नया मोड़ आ गया है। यह मामला ग्रेटर नोएडा काेतवाली क्षेत्र का है। पुलिस की जांच में यह केस फर्जी निकला है। सीसीटीवी फुटेज, छात्रा के बयान और मोबाइल कॉल के बाद इस गैंगरेप नहीं बल्की कुछ और ही कहानी सामने आई है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, इसमें फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें: इस परिवार ने आसाराम की सजा को बताया कम आैर की ये मांग, देखें वीडियो

18 अप्रैल को लगाया तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप

आपको बता दें कि 18 अप्रैल को ग्रेेटर नोएडा स्थित एक सोसायटी में रहने वाली छात्रा ने तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। शिकायत के अनुसार, उसने ये आरोप अपने रिश्तेदार युवक, सहपाठी और एक अज्ञात युवक के खिलाफ लगाए थे। उस समय यह मीडिया में काफी उछला था। छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि आरोपियों ने कार में उसका गैंगरेप किया है। आरोप लगाया गया था कि तीनों 11 घंटे तक उसको शहर की सड़कों पर घुमाते रहे और आधी रात को नॉलेज पार्क की सुनसान सड़क पर फेंककर भाग गए थे। इतना ही नहीं पुलिस पर शुरू में मामले को दबाने का भी आरोप लगा था। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। इस केस पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: चलती कार में 11वीं की छात्रा से 11 घंटे तक गैंगरेप, पीड़िता बोली- स्कूल बस मिस होने पर क्लासमेट ने दी थी लिफ्ट

कुछ और ही निकली कहानी

पुलिस को जांच के दौरान जो तथ्य मिले, उससे मामला उलटता चला गया। छात्रा ने कई बार अपने बयान बदले। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल से कुछ और ही कहानी निकलकर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा ने जिन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, वे उसके साथ थे ही नहीं। मीडिया रिपोट‌‌र्स के अनुसार, पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोप लगाने वाली छात्रा खुद युवक से मिलने गई थी लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद छात्रा ने झूठा आरोप लगाकर उसे फंसाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें:दलित महिला प्रधान के यहां पहुंचे सीएम ने किया ऐसा काम , चौँक गए सब लोग

एसपी देहात ने कहा, जांच में मामला फर्जी निकला

इस बारे में एसपी देहात सुनीति का कहना है कि अब तक की जांच में पूरा मामला फर्जी निकला है। इसमें दो वजह निकलकर सामने आ रही हैं। एक तो यह कि छात्रा की बुआ की शादी पलवल में हुई थी। उनके जेठ के लड़के से आरोप लगाने वाली लड़की का प्रेम प्रसंग था। फोन खुद छात्रा ने ही किया था। किशोरी लड़के से मिलने के लिए गई थी लेकिन वह वहां नहीं आया। इसके बाद वह घर लौटने लगी तो एक युवक ने उसकी मदद की थी और घर छोड़ा था। घर लेट आने पर परिजनों की डांट से बचने के चक्कर में उसने गैंगरेप की यह कहानी रच दी। इसमें उसने मदद करने वाले युवक पर भी आरोप लगा दिया था। दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि आरोप लगाने वाली किशोरी की बुआ का उसकी ससुराल में विवाद चल रहा है। वह अब अपने मायके में रह रही है। हो सकता है दबाव बनाने के लिए यह आरोप लगाया गया हो। उन्हानें कहा कि फिलहाल इस मामले में फाइनल रिपार्ट लगा दी गई है।