
ग्रेटर नोएडा। एक हफ्ते पहले 11वीं की छात्रा से हुए गैंगरेप के मामले में नया मोड़ आ गया है। यह मामला ग्रेटर नोएडा काेतवाली क्षेत्र का है। पुलिस की जांच में यह केस फर्जी निकला है। सीसीटीवी फुटेज, छात्रा के बयान और मोबाइल कॉल के बाद इस गैंगरेप नहीं बल्की कुछ और ही कहानी सामने आई है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, इसमें फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई है।
18 अप्रैल को लगाया तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप
आपको बता दें कि 18 अप्रैल को ग्रेेटर नोएडा स्थित एक सोसायटी में रहने वाली छात्रा ने तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। शिकायत के अनुसार, उसने ये आरोप अपने रिश्तेदार युवक, सहपाठी और एक अज्ञात युवक के खिलाफ लगाए थे। उस समय यह मीडिया में काफी उछला था। छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि आरोपियों ने कार में उसका गैंगरेप किया है। आरोप लगाया गया था कि तीनों 11 घंटे तक उसको शहर की सड़कों पर घुमाते रहे और आधी रात को नॉलेज पार्क की सुनसान सड़क पर फेंककर भाग गए थे। इतना ही नहीं पुलिस पर शुरू में मामले को दबाने का भी आरोप लगा था। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। इस केस पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
कुछ और ही निकली कहानी
पुलिस को जांच के दौरान जो तथ्य मिले, उससे मामला उलटता चला गया। छात्रा ने कई बार अपने बयान बदले। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल से कुछ और ही कहानी निकलकर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा ने जिन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, वे उसके साथ थे ही नहीं। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोप लगाने वाली छात्रा खुद युवक से मिलने गई थी लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद छात्रा ने झूठा आरोप लगाकर उसे फंसाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें:दलित महिला प्रधान के यहां पहुंचे सीएम ने किया ऐसा काम , चौँक गए सब लोग
एसपी देहात ने कहा, जांच में मामला फर्जी निकला
इस बारे में एसपी देहात सुनीति का कहना है कि अब तक की जांच में पूरा मामला फर्जी निकला है। इसमें दो वजह निकलकर सामने आ रही हैं। एक तो यह कि छात्रा की बुआ की शादी पलवल में हुई थी। उनके जेठ के लड़के से आरोप लगाने वाली लड़की का प्रेम प्रसंग था। फोन खुद छात्रा ने ही किया था। किशोरी लड़के से मिलने के लिए गई थी लेकिन वह वहां नहीं आया। इसके बाद वह घर लौटने लगी तो एक युवक ने उसकी मदद की थी और घर छोड़ा था। घर लेट आने पर परिजनों की डांट से बचने के चक्कर में उसने गैंगरेप की यह कहानी रच दी। इसमें उसने मदद करने वाले युवक पर भी आरोप लगा दिया था। दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि आरोप लगाने वाली किशोरी की बुआ का उसकी ससुराल में विवाद चल रहा है। वह अब अपने मायके में रह रही है। हो सकता है दबाव बनाने के लिए यह आरोप लगाया गया हो। उन्हानें कहा कि फिलहाल इस मामले में फाइनल रिपार्ट लगा दी गई है।
Published on:
27 Apr 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
