10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों ने उतारी बेल्ट तो युवक पैट में हाथ डालकर करने लगा यह काम

पुलिस ने युवक को पकड़कर पिटार्इ करने वालों को भी भेजा जेल

2 min read
Google source verification
greater noida

लोगों ने उतारी बेल्ट तो युवक पेंट में हाथ डालकर करने लगा यह काम

ग्रेटर नोएडा।गाैतमबुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र में एेसा मामला सामने आया।जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल दादरी के एक प्राइवेट अस्पताल में एक शख्स ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।जब लोगों ने उसे पकड़ लिया।तो लोगों ने उसकी बेल्ट उतार ली।इसके बाद आरोपी शख्स अपनी पैट में हाथ डालकर ये काम करने लगा।पहले तो लोग उसकी हर हरकत को देखकर समझ नहीं पाये।लेकिन इसके बाद जो उसने निकाला यह देख लोगों ने उसकी पिटार्इ करनी शुरू कर दी।लोगों ने पुलिस को सूचना देकर आरोपी को जेल भेज दिया।वहीं पुलिस ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता देख पिटार्इ करने वालों को भी जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें-कुख्यात बदमाश ने पुलिस के सामने उतारे कपड़े आैर फिर कर दिया एेसा काम, पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड

यहां से निकाले मोबाइल तो दंग रह गये लोग

दादरी के एक प्राइवेट अस्पताल में पिछले कुछ समय से मरीजों के मोबाइल से लेकर अन्य कीमती सामान चोरी हो रहा था।इसकी शिकायत मरीजाें ने अस्पताल के एडमिन को दी।जिसके बाद एडमिन मरीजों का सामान गायब करने वालों पर नजर बनाये हुए था।इसी कड़ी में एडमिन के लोगों ने दो दिन पहले एक शख्स को मरीजों का मोबाइल चोरी करते हुए दबोच लिया।जिसके बाद लोगों ने मोबाइल चोरी करने वाले शख्स की जमकर पिटार्इ की।इतना ही नहीं आरोपी द्वारा चोरी के मोबाइल छिपाने की जगह देखकर सभी लोग चौंक गये।जिसके बाद मोबाइल बरामद कर पुलिस को शिकायत दी।

यह भी पढ़ें-कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने एेसे की थी लूट, अब पुलिस ने दबोचा

युवक ने इस जगह छिपा लिए थे चोरी के मोबाइल

आरोपी चोर ने मरीजों के मोबाइल चोरी कर अंडरगारमेंट में छिपा लिये थे। इसका पता लोगों द्वारा उसकी बेल्ट उतारने पर लगा। जिसके बाद आरोपी ने एक-एक कर दोनों मोबाइल पैट में हाथ डालकर निकाले। इस दौरान दो-तीन लड़कों ने आरोपी की पिटार्इ करने के साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चोर के साथ की जा रही मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दादरी पुलिस आलोचनाओं के घेरे में आ गर्इ। इसी के बाद दादरी पुलिस ने मोबाइल चोर की पिटाई और बेल्ट से धुनाई कर रहे लोगों को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई में जुट गई है।