1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र पर हिंदू संगठनों ने प्रशासन को दी ये चेतवानी

मीट व अंडे की दुकानें बंद कराने की मांग  

2 min read
Google source verification
greater noida

ग्रेटर नोएडा. गोरक्षा हिंदू दल के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से नवरात्र के दौरान मीट और अंडे की दुकानों को बंद कराने की मांग की है। इस संबंध में गोरक्षा हिंदू दल के पदाधिकारियों ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। साथ ही चेतवानी दी है कि अगर जिला प्रशासन नोएडा-ग्रेटर नोएडा और देहात एरिया में मीट की दुकानों को बंद नहीं कराता है तो संगठन के लोग खुद बंद कराएंगे। गोरक्षा हिंदू दल के पदाधिकारी पहले भी कांवड़ और नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें बंद करा चुके है।

यह भी पढ़ें: यमुना एक्‍सप्रेस-वे: दो बड़े हादसों में तीन डॉक्‍टरों समेत पांच की मौत, खंभों को तोड़ते हुए हाईवे से नीचे गिरी रोडवेज बस

गोरक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया कि जिला प्रशासन को मीट व अंडे की दुकानें बंद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि नवरात्रों में लोग व्रत रखते है। ऐसे में मीट और अंडे की दुकान बंद कराने की आवश्यकता है। वेद नागर ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में जगह-जगह मीट की दुकानें खुली हुई है। शनिवार को कई संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी और नेता वेद नागर के नेतृत्व में एसडीएम दादरी से मिले थे। इस दौरान उन्होंने मीट व अंडे की दुकानेें नवरात्र में बंद कराने की मांग की है। वेद नगर ने बताया कि जिला प्रशासन दुकानों को बंद नहीं कराता है तो वे खुद बंद कराएंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में लोगों को रोजगार के साथ मिलेगा बेहतर इलाज, जानिए कैसे

उन्होंनें बताया कि जिला प्रशासन को रविवार से मीट व अंडे की दुकानें बंद करानी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से कोई मुहिम नहीं चलाई जाती है तो संगठन खुद कमान संभालेंगे। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्धनगर में मीट की दुकानों को बंद कराने के लिए संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारियों को मीट व अंडे की दुकानों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। वहीं होटल और ढाबों में परोसे जाने वाले नॉनवेज पर भी रोक लगाने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने कांवड़ के दौरान भी जिले में जगह-जगह जबरन दुकानें बंद कराई थी। डीएम बीएन सिंह ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने हक नहीं है।

यह भी पढ़ेें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हो चुके हैं 4 हजार से ज्यादा सड़क हादसे, हादसों की ये है मुख्य वजह