24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election Results: गृह मंत्री अमित शाह को अचानक रद्द करना पड़ा ये महत्वपूर्ण दौरा, जानिये क्यों

Highlights- आईटीबीपी के 58वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे अमित शाह- धरी रह गई जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तैयारियां- महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना के कारण दौरा रद्द

less than 1 minute read
Google source verification
amit-shah.jpg

ग्रेटर नोएडा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी गुरुवार को इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के 58वें स्थापना दिवस पर ग्रेटर नोएडा पहुंचना था। गृह मंत्री के आने से पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे, लेकिन अचानक गृह मंत्री अमित शाह का ग्रेटर नोएडा दौरा रद्द हो गया है। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना को लेकर उनका कार्यक्रम कैंसिल किया गया है।

यह भी पढ़ें- UP By Election Result: रामपुर में आजम खान की पत्‍नी ने ली इतने वोटों की बढ़त, गंगोह में इमरान मसूद के भाई आगे

बता दें कि सूरजपुर-कासना रोड स्थित आईटीपीबी कैंप में गुरुवार को इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के 58वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पहुंचना था। गृह मंत्री के आने से पहले जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरफ से बुधवार देर रात तक तैयारी की गई थी। वहीं ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों ने उनके रूट पर आंशिक रूट से डायवर्जन का भी निर्णय लिया था।

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह के सुबह करीब 9 बजे नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे से होते हुए आईटीपीबी कैंप पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन अचानक उनके कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना के कारण उनका दौरा रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के इस फैसले के विरोध में उतरी भाकियू, कहा- बर्बाद हो जाएंगे 15 करोड़ परिवार

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग