
Representative Image PC: Ians
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन जारी की है। इसके मुताबिक, अगले सात दिनों के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश होगी। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक समेत कई राज्यों में बाढ़, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में 13 अगस्त को कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall) का पूर्वानुतान है। यह बारिश 10 से 16 अगस्त के बीच जारी रहेगी। इससे नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 11 से 14 अगस्त तक लगातार भारी बारिश होगी, जबकि जम्मू-कश्मीर में 13 से 15 अगस्त के बीच मौसम बिगड़ने के आसार हैं। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 13 से 15 अगस्त के बीच तेज बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 12 और 13 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होगी। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इन राज्यों के निचले इलाकों में पानी भरने और भू-स्खलन की आशंका भी है।
कोस्टल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में 14 से 16 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी। इस दौरान 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाएं चलेंगी। समुद्र में लहरों की ऊंचाई बढ़ने की संभावना को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
IMD ने उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, चंपावत, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर अचानक बाढ़ (Flash Flood) की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा असम, मेघालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भी फ्लैश फ्लड का खतरा बना हुआ है।
Published on:
11 Aug 2025 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
