12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International yoga day के लिए योग शिक्षक ने यहां लगाया कैंप, फ्री में दी जा रही क्लास

मुख्य बिंदु इंटरनेशनल योगा डे के लिए शुरू हुई तैयारियां योग शिक्षक कैंप लगाकर लोगों को सिखा रहे योगा और क्रिया योगा के फायदें और आसन के विषय में दी जा रही जानकारी

2 min read
Google source verification
news

International yoga day के लिए योग शिक्षक ने यहां लगाया कैंप, फ्री में दी जा रही क्लास

ग्रेटर नोएडा। अब से दस दिन बाद यानि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इसे हर साल की तरह ही इस साल भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए शुरूआत हो गई है। इसी के लिए पंतजलि युवा के मंडल प्रभारी योग शिक्षक सचिन कुमार कैंप लगाकर लोगों को योगा के फायदें समझाने के साथ ही उन्हें क्रिया समझा रहे है। वह हर दिन शहर में अलग अलग जगहों पर कैंप लगाकर लोगों को योग के प्रति जागरुक कर रहे है।

बहन-भार्इ का झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस की ही कर दी पिटार्इ

कैंप लगाकर लोगों को दी योगा से जुड़ी ये जानकारी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रैक्टिस कैंप की शुरुआत सोमवार को ग्रेटर नोएडा स्थित पार्क में लगाकर की गई। यहां सुबह भारी संख्या में लोग पहुंचे। जहां योग शिक्षक सचिन कुमार ने लोगों को मंत्रोच्चारण का महत्व बताया एवं ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन एवं कटि चालन आदि अभ्यास कराए।

एनसीआर में लोगों को अभी गर्मी से नहीं मिल सकेगी राहत, इतना रहेगा अधिकतम तापमान

ताड़ासन की क्रिया के साथ ही बताये इसके फायदे

इस दौरान योग ने लोगों को ताड़ासन करना सिखाया। साथ ही उन्होंने बताया कि किस प्रकार इस आसन के अभ्यास से शारीरिक दृढ़ता प्राप्त होती है। साथ ही बताया कि यह आसन जितना बड़ा के लिए लाभदायक होता है। उतना ही बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए यह आसन अत्यंत उपयोगी है। इसके साथ ही वृक्षासन के फायदे बताये। इसमें बताया कि यह आसन करने से मांसपेशियों को गठीला बनाया जा सकता है एवं लिगामेंट को भी ठीक कर सकते हैं। यह आसन हमारे शरीर की फिजिकल फिटनेस के लिए बहुत ही उपयोगी है।

किसान के पास पहुंचे बाइक सवार और अचानक मार दी गोली- देखें वीडियो

लोगों को समझाये गये अनुलोम विलोम

इस दौरान लोगों को प्राणायाम अनुलोम विलोम, शीतली और भ्रामरी करने की सही विधि बताई। उन्होंने इसके फायदे भी सिखाये। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान लोगों को तपती गर्मी में खुद को ठंडा रखने के लिए शीतली प्राणायाम अनिवार्य बताया। लोगों ने भी इसका आनंद लिया।