
30 दिसंबर को होने वाली महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के शामिल होने और सभी को संबोधित करने की तैयारी की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन ने इस बाबत मीटिंग की है।
भारतीय किसान यूनियन के मुताबिक संयुक्त मोर्चे की ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग मोहियापुर गांव में हुई। इसकी अध्यक्षता सूबेदार राम शरण सिंह और संचालन राजीव मलिक ने किया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा, ‘प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं दिए हैं। 2013 के भूमि अधिग्रहण बिल को लागू नहीं किया है। जिन मुद्दों पर पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं और 25 नवंबर से संयुक्त मोर्चे का धरना चल रहा था। सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों से धरने को खत्म करने का प्रयास किया गया और हमारे संयुक्त मोर्चे के साथियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद कर दिया गया। गौतम बुद्ध नगर के किसानों को मुद्दे से भटकाने का काम किया गया’। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जीरो प्वाइंट पर ही महापंचायत के लिए पहुंचे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनमें से कई किसान नेता और किसान अभी भी जेल में बंद हैं जिनकी रिहाई के लिए लगातार अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
26 Dec 2024 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
