
यूपी के इस जिले में सबसे बड़े Airport का रास्ता साफ, प्रशासन ने Authority को सौंपी जमीन
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जनपद के जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने किसानों से 80 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा लेकर यमुना प्राधिकरण को सौंप दी। इसके बाद जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होना महज औपचारिकता रह गई हैं। मंगलवार को हुई भारी बारिश में भीगते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह और प्रशासन के अफसरों ने जमीनों पर कब्जा लिया।
बता दें कि जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है। देश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से जेवर एयरपोर्ट बनवाने का वादा किया था। केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को परवान चढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एयरपोर्ट के पहले चरण में कुल 1334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसके एवज में किसानों को अब तक 1765 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा वितरित किया जा चुका है। यह रकम 719 हेक्टेयर जमीन के बदले दी गई है।
गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बिडिंग प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो चुकी है। 15 जुलाई को प्री-बिड मीटिंग हो चुकी है। अब तक देश विदेश की 16 कंपनियां बिड फार्म खरीद चुकी हैं। एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि 30 अक्टूबर तक बिड दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 6 नवम्बर को टेक्निकल बिड और 29 नवम्बर को फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी।
Published on:
06 Aug 2019 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
