
ग्रेटर नोएडा। दादरी स्थित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (NTPC) प्लांट के जंगलों में तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया है। तेंदुआ की तस्वीरे 7 मई को एनटीपीसी प्लांट में लगे सीसीटीवी में कैद हुई। प्लांट की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के पास है। ऐसे में तेंदुआ दिखने की सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ़, स्थानीय पुलिस और वन विभाग सक्रिय हो गए हैं। वन विभाग की टीम तीन दिन से तेंदुए की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक तेंदुए का पता नहीं चल पाया है। मौके पर मिले पंजे के निशान और फोटो की मिलान करने के बाद डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर पीके श्रीवास्तव ने ने तेंदुए की पुष्टि की है।
एनटीपीसी प्लांट में एक बार फिर से तेंदुआ दिखाई देने से एनटीपीसी में मौजूद कर्मचारियों सहित एनटीपीसी के नजदीक आने वाले गाँव के लोगो की बेचैनी बढ़ गई है। पिछले साल 11 अक्तूबर को भी सीआईएसएफ के जवान तैनात तेंदुआ को देखा था इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई थी पर काफी तलाशने बाद तेंदुआ नहीं मिल पाया था। एक बार फिर तेंदुआ की तस्वीरे 7 मई को एनटीपीसी प्लांट में लगे सीसीटीवी में कैद हुई जिसकी पुष्टि एनटीपीसी के पीआरओ पंकज सक्सेना ने की है।
पंकज सक्सेना ने बताया कि प्लांट के बड़े हिस्से में पेड़-पौधे आदि लगाकर बगीचा बना रखा है। यहीं पर प्लांट से निकलने वाली राख के भी ढेर हैं। इसे ऐस माउंट कहा जाता है। इसी हिस्से में तेंदुआ दिखाई दिया है। कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने एनटीपीसी प्लांट में पहुंचकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है। डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एनटीपीसी प्लांट में तेंदुआ होने की पुष्टि हुई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह कैमरे और पिंजरे लगाए गए हैं। सर्च अभियान भी शुरू किया गया है। लेकिन अब तक तेंदुआ नहीं मिल पाया है।
Published on:
11 May 2021 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
