
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित इको विलेज में एक इंजीनियर ने बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इसका पता गुरुवार सुबह सोसायटी वालों को कमरे में बदबू आने पर लगी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और परिवार को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से मध्यप्रदेश के सतना निवासी सुरेंद्र घनशनि ग्रेनो वेस्ट स्थित इको विलेज सोसायटी में रहते थे। सुरेंद्र कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर थे। जुलाई 2019 में उनकी नौकरी छूट गई थी। तब से वह यहां फ्लैट में अकेले रहते थे। साथ ही नौकरी की तलाश में जुटे थे, लेकिन महीनों बाद नौकरी न मिलने के चलते सुरेंद्र मानसिक तनाव में थे। जिसके चलते उसने अपने फ्लैट में खुद को बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फ्लैट से बदबू आने पर लगा पता
सोसायटी के लोगों को सुरेंद्र की मौत का पता उनके फ्लैट से बदबू आने पर लगा। लोगों ने बदबू आने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर देखा तो सुरेंद्र का शव पंखे पर झुलता मिला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Published on:
10 Jan 2020 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
