10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगुआर कार चलाते समय शख्स ने की यह गलती तो एक झटके में एेसे चली गर्इ जान

उपचार के दौरान अस्पताल में हुर्इ मौत

2 min read
Google source verification
DEMO PIC

जगुआर कार चलाते समय शख्स ने की यह गलती तो एक झटके में हुआ एेसा कि चली गर्इ जान

ग्रेटर नोएडा।हार्इटेक सिटी आैर एजुकेशन हब के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले शहर में जेगुआर चला रहे एक शख्स की यमुना एक्सप्रेस वे पर इस छोटी सी गलती से जान चली गर्इ।जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।लेकिन अगले ही दिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गर्इ।दरअसल जेगुआर चला रहे शख्स ने यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर गुटखा थूकने के लिए गाड़ी से सिर बाहर ही निकाला था।इसबीच ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टक्कर गर्इ। इस हादसे में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस के सिपाही ने दिखार्इ दबंगर्इ तो रिटायर्ड फौजी ने जमीन पर गिरा-गिरा कर पीटा

पलक झपकते ही हो गया हादसा

जानकारी के अनुसार दादरी के चिटहेरा गांव निवासी 27 वर्षीय प्रशांत कसाना अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर-1 में रहता था।वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। गुरुवार को प्रशांत अपनी जेगुआर कार से यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते ग्रेटर नोएडा से आ रहा था। बताया जा रहा है कि कार चलाते समय प्रशांत गुटखा खा रहा था।जिसे थूकने के लिए उसने अपना मुंह बाहर निकाला था। इसबीच ही गाड़ी की रफ्तार तेज होने के चलते प्रशांत उससे अपना नियंत्रण खो बैठा।मौके पर मौजूद सेक्योरिटी गार्ड ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार करीब सौ के आसपास रही होगी।जिसके चलते कार तेजी से डिवाइडर से टकरा गर्इ।जिससे कार के परखच्चे उड़ गये।वहीं हादसे में प्रशांत को सिर में गंभीर चोटे आर्इ।उससे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें-इस नेता की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, बोली- राजनीति में बड़ी पकड़ बनाने के लिए पति गैर मर्दों से बनवाता है संबंध

इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

यमुना एक्सप्रेस वे के गार्ड के अनुसार हादसे में प्रशांत के सिर पर गहरी चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में पहुंचाया गया।यहां से उन्हें दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान प्रशांत की मौत हो गर्इ।वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।साथ ही अक्सर देखा गया है कि कार सवार गाड़ी चलाते हुए गुटखा खाकर चलती गाड़ी की खिड़की खोलकर थूकने लगते है।जिससे कभी भी हादसा होने का डर बना रहा है।साथ ही आए दिन सड़क हादसों की घटनाएं सामने आती रहती है।