30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यमुना विकास प्राधिकरण के सेक्टर-28 में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क, पहले चरण में 200 एकड़ में तैयार होगा पार्क

यमुना विकास प्राधिकरण की 72वीं बोर्ड बैठक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में हुई। 41 प्रस्ताव पेश किए गए, जिन्हें मंजूर किया गया। यह जानकारी देते हुए यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह बताया कि यमुना अथॉरिटी के मूल अलॉटी को अब आवंटियों को रजिस्ट्री के लिए भौतिक मौजूदगी दर्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2 min read
Google source verification
capture.jpg

यमुना विकास प्राधिकरण की आयोजित हुई 72 वीं बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव मंजूरी दी है। यमुना अथॉरिटी के मूल अलॉटी को अब आवंटियों को रजिस्ट्री के लिए भौतिक मौजूदगी दर्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनके सगे संबंधी के जरिये वह जनरल पावर ऑफ एटार्नी व स्पेशल पावर ऑफ एटर्नी से रजिस्ट्री करा सकेंगे। यह सुविधा खासतौर पर विदेश में रहने वालों के लिए की गई। मेडिकल उपकरण पार्क की स्थापना सेक्टर 28 में की जाएगी। इसके लिए मेडिकल उपकरण बनाने वाली बड़ी कंपनियां आमंत्रित की जाएंगी। OTS स्कीम का लाभ 38 हजार आवंटियों को मिलेगा, एक्सप्रेस-वे पर अपराध रोकने के लिए 6 पेट्रोलिंग वाहन यमुना अथॉरिटी ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्ननरेट देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी गई है।

यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में गन्ना घोल रहा किसानों के बीच मिठास, योगी सरकार ने किया 95,650 करोड़ रुपए का भुगतान

यमुना विकास प्राधिकरण की 72वीं बोर्ड बैठक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में हुई। 41 प्रस्ताव पेश किए गए, जिन्हें मंजूर किया गया। यह जानकारी देते हुए यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह बताया कि यमुना अथॉरिटी के मूल अलॉटी को अब आवंटियों को रजिस्ट्री के लिए भौतिक मौजूदगी दर्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनके सगे संबंधी के जरिये वह जनरल पावर ऑफ एटार्नी व स्पेशल पावर ऑफ एटर्नी से रजिस्ट्री करा सकेंगे। यह सुविधा खासतौर पर विदेश में रहने वालों के लिए की गई। प्राधिकरण ने अपने सभी आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत योजनाओं की लीज डीड कराने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है। इससे करीब 38 हजार आवंटियों को राहत मिलेगी।

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह बताया कि यीडा बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ की मेडिकल उपकरण पार्क की स्थापना सेक्टर 28 में की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए मेडिकल उपकरण बनाने वाली बड़ी कंपनियां आमंत्रित की जाएंगी। मेडिकल उपकरण पार्क में निवेश करने के लिए देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों से संपर्क किया जाएगा। यीडा की ओर से 40 वर्ष के लिए बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को चार बिजलीघर का निर्माण कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन की ओर से इसका निर्माण होगा।

जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि, गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया था कि जेवर हवाई अड्डे के पास थाने और पुलिस चौकी बनाई जाएंगी। डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस को 6 कार दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस पर आने वाला पूरा खर्च प्राधिकरण वहन करेगा। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस की मौजूदगी और गश्त बढ़ेगी जिससे आपराधिक वारदातों पर लगाम लगेगी।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने अलीगढ़ और सहारनपुर को दी बड़ी सौगात, देवबंद में ATS कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का किया शिलान्यास

डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि एक अप्रैल 2021 से 15 दिसम्बर 2021 तक प्राधिकरण को विभिन्न योजनाओं से 2,120.97 करोड़ रुपये की आय हुई है। इस दौरान 1,474.40 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले प्राधिकरण की आमदनी में 169 फ़ीसदी इजाफा हुआ है। चालू वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण को शुद्ध 455 करोड़ रुपये की आय हुई है।