1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider: सीमा पर भड़कीं सचिन को ‘लप्पू-झींगुर’ कहने वाली मिथिलेश की मां, बोलीं- हम तो जूते मारकर भगा देते’

Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को 'लप्पू-झींगुर' बताने वालीं पड़ोसन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं। आपको इन वायरल पड़ोसन भाभी का नाम जानने की उत्सुकता जरूर होगी, तो आपकी जिज्ञासा को दूर करते हुए बता दें कि इनका नाम मिथिलेश भाटी है।

2 min read
Google source verification
Seema Haider will contest 2024 Lok Sabha elections

सीमा हैदर को लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर मिला।

Seema Haider: पिछले कई दिनों से पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। यहां तक कि उसे फिल्मों में काम से लेकर गुजरात के एक व्यवसायी ने नौकरी तक का ऑफर दे दिया है तो वहीं कई लोगों को सीमा का भारत आना गले नहीं उतर रहा है। इसी बीच सचिन को लेकर ग्रेटर नोएडा की ही रहने वाली मिथिलेश भाटी का बयान भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो उसे 'लप्पू सा सचिन.. झींगुर सा लड़का' कहती हैं।

'लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का' कहकर मिथिलेश भाटी रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं। मिथिलेश भाटी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर कई तरह के मीम भी बन रहे हैं। अब मिथिलेश की मां से एक निजी चैनल ने बात की है। आइए जानते हैं कि सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर मिथिलेश भाटी की मां ने क्या कहा है?

सीमा हैदर सचिन से कोई प्यार-व्यार नहीं करती

मिथिलेश भाटी की मां ने कहा कि सीमा हैदर सचिन से कोई प्यार नहीं करती है, ये तो उसकी साजिश है। सरकार को जल्दी से जल्दी इसका हिसाब किताब करना चाहिए। जब वो सचिन से इतना ही प्यार करती थी तो उसे ही पाकिस्तान बुला लेती। खुद चार बच्चों को यहां लेकर क्यों आ गई। सचिन ही पाकिस्तान चला जाता। आराम से रहते वहां पर बात खत्म हो जाती।

मोहल्ले के लोग तो उनका मजाक उड़ा रहे हैं

सीमा हैदर को उसके सास ससुर और आसपास के लोगों ने भी अपना लिया है, इस पर कहा कि अपनाया कुछ नहीं है। मोहल्ले के लोग तो उनका मजाक उड़ा रहे हैं। अगर किसी का बेटा या बेटी कोई गलत काम कर देता है तो माता-पिता की तो मजबूरी है कि वो उसका समर्थन करें। उनके पास अब और कोई दूसरा रास्ता भी तो नहीं बचा है। वो तो मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को पता नहीं सीमा हैदर में क्या सुंदर लगता है। क्या हमारे यहां कोई सुंदर नहीं है। हमें तो वो कहीं से भी सुंदर नहीं लगती।

'हम तो जूते मारकर भगा देते'

इस दौरान मिथिलेश भाटी की मां ने मीडिया वालों पर भी नाराजगी जाहिर की। कहा कि पता नहीं आप लोगों की उससे क्या रिश्तेदारी है, जो हर समय सीमा भाभी करते रहे हैं। अगर वो हमारे मोहल्ले में आती है तो हम उसे पहले ही जूतों से मार-मारकर भगा देते। मिथिलेश मां ने कहा कि अगर वो मेरे पास आई तो मैं उसका वहीं पर उसका हिसाब कर दूंगी और वो यहां से ऐसे भागेगी जैसे गधे के सिर से सींग और मैं सरकार का भी इंतजार नहीं करूंगी।