29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में मानसून को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम

Monsoon: मॉनसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे एनसीआर, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, बिहार में भारी बारिश आसार हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Monsoon 2024, Monsoon Update

Monsoon: मानसून अब उत्तर प्रदेश पर मेहरबान नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में भी शुक्रवार की शाम से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।

बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली में गुरुवार-शुक्रवार की रात ढाई घंटे की मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश ने 88 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एयरपोर्ट के टर्मिनल-एक की छत गिरने से एक कैब ड्राइवर की जान चली गई। दिल्ली-एनसीआर में सात लोगों की मौत हुई है। सड़कों पर भरे पानी में बस-कारें डूब गईं। कई मेट्रो स्टेशन बंद करने पड़े। समूचा एनसीआर छह घंटे से अधिक जाम से जूझता रहा।

बंगाल की खाड़ी वाली मानसूनी शाखा भी होगी सक्रिय

लखनऊ में आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार बुन्देलखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जो बारिश हो रही है वह दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की अरब सागर वाली शाखा की अत्यधिक सक्रियता की वजह से हो रही है। मगर अब बंगाल की खाड़ी वाली मानसूनी शाखा भी सक्रिय होगी। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम हवा का एक दबाव क्षेत्र बना है।

यह भी पढ़ें:YouTube देखकर 9 माह के बच्चे की डायलिसिस, मासूम की चली गई जान

इन राज्यों में आगे बढ़ा मॉनसून

पिछले 24 घंटों में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों, हरियाणा के कुछ इलाकों, सम्पूर्ण दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के बाकी बचे इलाकों, पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों तथा उत्तराखंड के बाकी बचे इलाकों में आगे बढ़ा।