13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mothers Day 2021: 13 वर्षीय बच्चे ने कोरोना से मां को बचाकर मदर्स डे को बनाया खास

Mother's Day 2021 : कोरोना संक्रमित होने के बाद 13 वर्षीय बच्चे ने दिन-रात की माता-पिता की सेवा

2 min read
Google source verification
mothers-day-2021.jpg

कोरोना संक्रमित होने के बाद 13 वर्षीय बच्चे ने दिन-रात की माता-पिता की सेवा।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा. वैसे तो हर बच्चे के लिए मां स्पेशल होती है, लेकिन मदर्स डे (Mother's Day 2021) एक ऐसा दिवस है, जिस दिन बच्चे मां को उनके खास होने का एहसास कराते हैं और विशेष संदेश या गिफ्ट के जरिये उनकी अहमियत बताते हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के 13 वर्षीय प्रगल्भ ने मदर्स डे पर मां शिखा द्विवेदी का जीवन बचाकर सबसे अनमोल गिफ्ट दिया है। शिखा कहती हैं कि इस बार मदर्स डे उनके लिए खास है, क्योंकि उनके 13 वर्षीय बेटे दिन-रात सेवा कर उनको नया जीवन दिया है।

यह भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभा रही निशा

दरअसल, ग्रेटर नोएडा की एवीजे हाइट्स सोसायटी में विवेक द्विवेदी पत्नी शिखा, 13 वर्षीय बेटे प्रगल्भ और 5 वर्षीय बेटी भूमिजा के साथ रहते हैं। विवेक मैक्स लाइफ कंपनी में ट्रेनिंग मैनेजर के पद पर तैनात हैं। जबकि शिखा अधिवक्ता हैं। दोनों को कोरोना के लक्षण महसूस हुए तो कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें 10 अप्रैल को दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद विवेक-शिखा ने अपने आपको होम आइसोलेट कर लिया। उन्हें घर में ही तमाम तरह की जरूरतें थीं, लेकिन घर में दो छोटे बच्चे ही थे। ऐसे में घर पर रहकर इलाज करना मुश्किल था, लेकिन दोनों बच्चों ने माता-पिता को मायूस नहीं होने दिया।

प्रगल्भ सुबह-दोपहर-शाम दवा, काढ़ा, भांप और पीने का पानी अलग-अलग गर्म करके देता था। जब भी जरूरत होती तो कुछ खाने को भी देता था और अपनी छोटी बहन का भी ख्याल रखता था। हालांकि शिखा ने इस दौरान कुछ दिन बाहर से भी खाना मंगवाया। वहीं, प्रगल्भ दिन-रात माता-पिता की सेवा के साथ अपनी ऑनलाइन क्लास अटेंड भी करता था। प्रगल्भ आठवीं कक्षा का छात्र है। इस दौरान प्रगल्भ की छोटी बहन भूमिजा ने भी उसका पूरा साथ दिया। शिखा कहती हैं कि बेटे ने उनकी पूरी सेवा की है। इसलिए अब वे स्वस्थ है और मदर्स डे पर उनके लिए इससे अच्छा कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें- पॉलिटिक्स के साथ परिवार की भी बखूबी जिम्मेदारी निभा रहीं ये मां, जानें- इनकी खासियत

यह भी पढ़ें- मदर्स डे 2021 पर सीएम योगी ने कहा, मां का सम्मान करें और कोविड-19 महामारी में उनका विशेष ध्यान रखें