
NTPC Dadri DGM Missing
कोतवाली जारचा क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी दादरी के डीजीएम एनटीपीसी के परिसर से संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गए। उनके परिजनों को काफी तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर डीजीएम की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है डॉग स्क्वाड भी मौके पर बुलाया गया है।
दादरी के एनटीपीसी परिसर में खड़ी हुई यह लाल रंग की ब्रेजा गाड़ी एनटीपीसी के डीजीएम सतीश कुमार सिंह की है. इस गाड़ी के दरवाजे खुले हुए थे और गाड़ी की सीट पर ही डीजीएम का का मोबाइल फोन बरामद हुआ है. डीजीएम के अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और उनकी तलाश शुरू कर दी है पुलिस एनटीपीसी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है और डॉग स्क्वाड के साथ भी उनकी तलाश कर रही है.
एडीसीसी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे का कहना है कि एनटीपीसी के डीजीएम के परिजनों से ने से बात की गई तो उन्होने बताया गया कि कई दिनों से सतीश कुमार सिंह परेशान चल रहे थे. और आज अचानक परिसर के कहीं बाहर नहीं गए हैं. उनकी ब्रेजा गाड़ी परिसर में खडी मिली और कार को मोबाइल भी पडा हुआ था, उनकी तलाश की जा रही है एनटीपीसी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को को देखा जा रहा है और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है व अन्य तरीकों से पुलिस टीम द्वारा उनकी तलाश की जा रही है ।
Updated on:
15 Jul 2022 10:06 pm
Published on:
15 Jul 2022 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
