31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेपर कंपनी में लगी भीषण आग, घंटों बाद भी नहीं पाया गया काबू, दमकल की 16 गाड़िया मौके पर

कासना थाना क्षेत्र के साइट 5 में स्थित है कंपनी। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं।

2 min read
Google source verification
df.jpg

ग्रेटर नोएडा। कासना थाना के साइट 5 स्थित आरएस पेपर मिल नाम की कंपनी में शुक्रवार देर रात लगी भीषण आग लग गई। जिस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल विभाग की डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। लाखों रुपए के कागज के रोल जलकर खाक हो गये हैं। राहत की बात यह थी कि इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड के अधिकारी का कहना है आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन आग के बुझने के बाद ही किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: बदन सिंह बद्दो की प्रेमिकाओं ने खोले हैरान करने वाले राज

जानकारी के अनुसार कंपनी में रात करीब 2 बजे आग लगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था गोदाम में कागज भरा होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और थोड़ी देर में लपटें धू-धू कर उठने लगीं। आसपास के 500 मीटर के दायरे में सिर्फ धुंआ दिखाई दे रहा था। सीएफ़ओ अरुण कुमार का कहना है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कंपनी के अंदर पेपर के बड़े-बड़े रोल बने हुए थे, जिनमें तेजी से आग से लगी थी और तेज़ी से फेल रही थी, पेपर के बड़े बडे रोल होने की वजह से आग को बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ कम्पनी पर लगी टीनशेड नीचे गिर गई। जिसकी वजह से कंपनी के अंदर जाना भी दमकल के कर्मचारियों को मुश्किलों हो रहा है।

यह भी पढ़ें: BJP ने इन महिलाओं पर जताया भरोसा, सौंपी मोर्चा संभालने की ज़िम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

आग की जानकारी मिलते ही गोदाम के मालिक और अन्य संबंधित लोग मौके पर पहुंच गए। कागज होने की वजह से आग का दूसरी इमारतों और गोदामों में फैलने की पूरी संभावना थी। मगर दमकल विभाग की तत्परता ने बड़े हादसे को टाल दिया। दमकल अधिकारी अरुण कुमार ने बताया है कि लाखों का माल जलने की आशंका जताई जा रही है। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन आग के बुझने के बाद ही किया जायेगा।