
इलाज के लिए ‘अस्पताल’ आएगा मरीज के घर, यूपी के इतने जिलों में शुरू हो रही है सेवा
नोएडा. अब मरीजों को अस्पताल जाने की जरुरत नहीं होगा। बल्कि मरीजों को देखने के लिए ‘अस्पताल’ उनके घर आएगा। पिछड़े इलाकों और झुग्गी व मलिन बस्तियों के मरीजों का उपचार उनके घर किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू करने सरकार जा रही है। यूपी के ऐसे इलाकोंं में यह सेवा शुरू की जा रही है, जहां मरीजों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाती है।
यूपी सरकार मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरूआत करने जा रही है। सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव के मुताबिक, यह योजना प्रदेश के 53 जिलों में शुरू होगी। गौतमबुद्धनगर समेत यूपी में 175 मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात की जाएगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट में ओपीडी से लेकर जांच की सभी सुविधा मौजूद होगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक डॉक्टर के साथ-साथ फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ और एक टेक्निशन भी तैनात होगा। कई बीमारियों की दवाएं भी मिलेंगी। लैब टेक्निशन उपकरणों की मदद से मरीजों की जांच करेंगे। यूनिट में मानसिक रोग, नेत्र रोग, संचारी रोग, इमरजेंसी केयर, ईएनटी आदि की सुविधा होगी। मरीजों को फ्री में दवाएं मिलेंगी।
सभी होगी सुविधा
सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव के मुताबिक, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सरकार कदम उठा रही है। सरकारी अस्पताल व प्राथमिक केंद्रों से जो इलाके जुड़े हुए नहीं, ऐसे लोगों के इलाज के लिए पर्याप्त सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट जीपीएस से लैस होगी। कंट्रोल रूम में आसानी से इसकी लोकेशन देखी जा सकेगी। इसका कंट्रोल रूम सीएमओ ऑफिस में बनेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गौतमबुद्ध नगर को 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट मिलेंगी।
Published on:
20 Jan 2019 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
