
ग्रेटर नोएडा। शनिवार शाम यमुना एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोल से भरा टैंकर पलटने हड़कंप मच गया। जिसके चलते लाखों रुपये का पेट्रोल सड़क भी ही बह गया। घटना यमुना एक्सप्रेस-वे पर दनकौर क्षेत्र में 14वें किलोमीटर पर तब हुई जब मथुरा से पेट्रोल भरकर गाजियाबाद के लिए जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस दौरान चालक और परिचालक घायल हो गए। वहीं 13 लाख रुपये का 18 हजार लीटर पेट्रोल बह गया। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में यमुना एक्सप्रेस-वे आवाजाही को चार घंटे के लिए बंद कर दिया और वाहनों को सर्विस रोड से निकाला गया। जिसके कारण लोगों को जाम जैसी स्थिति का भी सामना करना पड़ा।
पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद निवासी टैंकर चालक मनवीर और परिचालक सूर्या शनिवार को मथुरा रिफाइनरी से टैंकर में पेट्रोल भरकर गाजियाबाद स्थित शिवा पेट्रोल पंप के लिए पेट्रोल का टैंकर लेकर निकले थे। लेकिन दनकौर क्षेत्र में 14वें किलोमीटर पर टैंकर पलट गया और ये हदसा हो गया। पेट्रोल का टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेस-वे प्रबंधन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन अव्यवस्था के चलते घंटों के बाद भी टैंकर को नहीं हटाया जा सका और करीब चार घंटे तक टैंकर से पेट्रोल रिसता रहा।
गनीमत यह रही कि यहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था और रूट डाइवर्ट कर दनकौर की आंतरिक सड़कों से भेजा जाने लगा। वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे पर फैसले पेट्रोल में कहीं आग न लग जाए, इसे ध्यान में रखते हुए दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर पेट्रोल पर पानी डालना शुरू कर दिया। वहीं क्रेन की मदद से टैंकर को हटाया गया।
Published on:
15 Apr 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
