30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: जब पुलिस स्टेशन के अंदर घुस गया किंग कोबरा, तो पुलिस वालों की हो गई ऐसी हालत

कोतवाली के अंदर पहुंच गया अनवांटेड किंग कोबरा किंग कोबरा को पकड़ ने में पुलिस के कांपे हाथ-पांव सपेरे ने बीन की धुन बजाकर जहरीला किंग कोबरा को पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
snak

VIDEO: जब पुलिस स्टेशन के अंदर घुस गया किंग कोबरा, तो पुलिस वालों की हो गई ऐसी हालत

ग्रेटर नोएडासांप का नाम सुनते ही जिस्म में सिहरन दौड़ जाती है,ऐसे में अगर सांप आपके सामने आ जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी भी हालत कैसी होगी। ऐसी ही घटना ग्रेटर नोएडा के कोतवाली सुरजपुर ( surajpur police ) में घटित हुई, जब दस फीट का जहरीला किंग कोबरा ( king kobra ) सांप दिखने के बाद हड़कंप मच गया। देखते–देखते लोगों का हुजूम इक्कठा हो गया। बड़े–बड़े अपराधियों को दबोचने वाली पुलिस सांप को पकड़े में सफल नहीं हो पाई। जब पुलिस बेबस नजर आई तब सपेरा बुलाया गया और तब जाकर सांप से निजात मिल पाई।

सूरजपुर कोतवाली में गुंजती बीन की धुन और फुफकार मारता सांप और लोगों का लगा मजमा ये किसी सीरियल और फिल्म की शूटिंग का सीन नहीं है। दरअसल बरसते पानी का आनंद लेने दस फीट का जहरीला किंग कोबरा ( poisonous king kobra ) थाने में पहुंच गय़ा, तभी थाने में तैनात एक मुंशी ने इस टहलते हुए अनवांटेड गेस्ट देख लिया मुंशी को मानो सांप सूंघ गया, साँप भी डर गया कही उसका ही आपरेशन क्लीन न हो जाए सांप बिल में जा छुपा। थाने में ब्लैक कोबरा की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया और सूरजपुर थाने में लोगों का मजमा लग गया।

सपेरा भी बुलाया गया और बीन भी बजाई गई। बीन की धुन पर सांप को थाने के कोने-कोने से ढूंढ कर निकाला गया। ब्लैक कोबरा थाने के एक ऐसे हिस्से में जा घुसा था। जहां से निकालना मुश्किल था जिसके बाद सूरजपुर के थानाध्यक्ष में सपेरे की मदद लेकर घंटों की मशक्कत के बाद इस 10 फुट के ब्लैक कोबरा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। वही सांप के पकड़े जाने पर थाने की पुलिस ने चैन की सांस ली।