
मुठभेड़ के बाद तीन शातिर कैब लुटेरे गिरफ्तार, बरामद हिथयार देखकर पुलिस भी रह गई दंग
ग्रेटर नोएडा. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर कैब लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटी गई दो कार, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, तीन मोबाइल फोन और 5000 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। पुलिस की गिरफ्त में खड़े सुबोध कुमार, सनी उर्फ कुकी और जसपाल सिंह यह तीनों शातिर लुटेरे हैं। ये तीनों अब तक लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। ये बदमाश ओला और उबर कैब को अपना निशाना बनाते थे। पहले यह कैब बुक करते थे और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर ड्राइवर से लूटपाट करते थे और उसको बांधकर वहीं फेंककर कैब लेकर फरार हो जाते थे। बाद में ये गाड़ी को निर्जन स्थान पर छुपा देते थे और फिर मौका मिलते ही गाड़ी को कबाड़ी के पास कटवा कर बेच देते थे। दादरी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस जानकारी पर पुलिस ने घेराबंदी की। कुछ ही देर बाद कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर वे पुलिस पर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी कि 26 जून को इन्हीं बदमाशों ने गाजियाबाद से उबर कैब बुक की थी और दादरी क्षेत्र के सेक्टर-जू-3 में चालक को सड़क किनारे फेंक दिया था और गाड़ी, मोबाइल फोन, नकदी आदि लूटकर फरार हो गए थे। इससे पहले 23 जून को ग्रेटर नोएडा के साइट-5 क्षेत्र के ओमीक्रॉन प्रथम स्थित सुपरटेक गोल चक्कर के पास से कार, नकदी और अन्य सामान लूट लिए थे। उन्होंने बताया कि इन्हीं बदमाशों ने 20 जून को ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक क्षेत्र में एक व्यक्ति से कार, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली थी। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से साइट-5 में लूट गई कार और मोबाइल फान बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार इनका चौथा साथी नीरज फरार है उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
03 Jul 2019 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
